Chhattisgarh: डीजीपी ने ली बैठक, धान के अवैध परिवहन पर निगरानी के निर्देश

छत्तीसगढ़ के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) ने बुधवार को सभी पुलिस महानिरीक्षकों और पुलिस अधीक्षकों के साथ बैठक करते हुए उन्हें अन्य राज्यों से धान की अवैध ढु़लाई पर निगरानी रखने को कहा। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 27 December 2023, 6:42 PM IST
google-preferred

रायपुर: छत्तीसगढ़ के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) ने बुधवार को सभी पुलिस महानिरीक्षकों और पुलिस अधीक्षकों के साथ बैठक करते हुए उन्हें अन्य राज्यों से धान की अवैध ढु़लाई पर निगरानी रखने को कहा। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

छत्तीसगढ़ में समर्थन मूल्य पर एक नवम्बर से धान की खरीद चल रही है जो 31 जनवरी 2024 तक चलेगी। राज्य सरकार ने किसानों ने 31 सौ रुपए प्रति क्विंटल की दर से धान खरीदने का फैसला किया है। किसान एक एकड़ में 21 क्विंटल तक धान बेच सकते हैं। राज्य में इस वर्ष 130 लाख मीट्रिक टन धान खरीदी अनुमानित है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार अधिकारियों ने बताया कि पुलिस महानिदेशक अशोक जुनेजा ने बुधवार को सभी पुलिस महानिरीक्षको और पुलिस अधीक्षकों के साथ ‘वर्चुअल’ बैठक कर राज्य की कानून व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा की।

इस बैठक में जुनेजा ने छत्तीसगढ़ में अन्य राज्यों से धान की अवैध ढुलाई की रोकथाम के लिए सीमावर्ती इलाकों में निगरानी रखने के साथ ही चेक पोस्ट से गुजरने वाले वाहनों की सघन जांच-पड़ताल का निर्देश दिया है।

जुनेजा ने कहा है कि पुलिस अधिकारी जिलाधिकारियों से समन्वय स्थापित कर राजस्व, खाद्य एवं सहकारिता विभाग की आवश्यकतानुसार संयुक्त टीम बनाकर धान की अवैध ढ़ुलाई की रोकथाम के लिए प्रभावी कार्रवाई करें। उन्होंने सीमावर्ती इलाकों में निरंतर पुलिस गश्ती की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है।

अधिकारियों ने बताया कि डीजीपी ने पुलिस अधीक्षकों को अपने-अपने जिलों में आपराधिक प्रवृत्ति और गुंडागर्दी करने वाले लोगों पर कड़ी निगाह रखने के साथ ही शराब के अवैध क्रय-विक्रय, जुआ-सट्टा, नशीले पदार्थों, झपटमारी तथा चाकूबाजी की घटनाओं पर पूर्ण नियंत्रण करने और इनमें संलिप्त व्यक्तियों के खिलाफ कठोर कार्यवाही करने का निर्देश दिया है।

उन्होंने बताया कि डीजीपी ने संपत्ति संबंधी अपराधों को देखते हुए पुलिस गश्ती की समीक्षा कर गुंडे और असामाजिक तत्वों के खिलाफ कठोर कार्यवाही करने के लिए कहा है।

अधिकारियों ने बताया कि पुलिस महानिदेशक ने पुलिस अधीक्षकों को नववर्ष के आगमन के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के मद्देनजर कानून-व्यवस्था बनाये रखने के लिए भीड़-भाड़ वाले स्थानों जैसे होटल, बाजार, मंदिर तथा अन्य स्थानों पर पुलिस बल तैनात करने का निर्देश दिया है।

No related posts found.