Chhattisgarh: हाथी शावक का शव बरामद, मौत को लेकर वन विभाग ने जताई ये आशंका

डीएन ब्यूरो

छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में वन विभाग ने एक हाथी शावक का शव बरामद किया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

हाथी शावक का शव बरामद
हाथी शावक का शव बरामद


कोरबा: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में वन विभाग ने एक हाथी शावक का शव बरामद किया है। 

अधिकारियों ने बताया कि वन विभाग ने जिले के कटघोरा वन मंडल में एक तालाब के किनारे से लगभग छह माह उम्र के हाथी शावक का शव बरामद किया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार कटघोरा वन मंडल के अधिकारी कुमार निशांत के अनुसार, वन विभाग को शनिवार सुबह सालियाभाटा गांव के तालाब के किनारे एक हाथी शावक का शव होने की जानकारी मिली थी। जानकारी के बाद विभाग के दल ने शावक का शव बरामद कर लिया।

उन्होंने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है और उस पर चोट के निशान हैं।

निशांत के मुताबिक, कटघोरा वन मंडल में 40 हाथियों का झुंड विचरण कर रहा है। उन्होंने बताया कि हाथियों का झुंड बीती रात 2.30 से 3 बजे के बीच जटगा वन परिक्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सालियाभाटा गांव के करीब पहुंचा था।

निशांत के अनुसार, आशंका है कि तालाब के किनारे दलदल (कीचड़) में फंसने और झुंड के बड़े हाथी के पैर के नीचे दबने की वजह से हाथी शावक की मौत हुई है। हालांकि, उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही मौत के कारणों के बारे में सही जानकारी मिल सकेगी।










संबंधित समाचार