Chhattisgarh: दंतेवाड़ा से शुरू हुई बीजेपी की परिवर्तन यात्रा, ओम माथुर ने किया रवाना

डीएन ब्यूरो

छत्तीसगढ़ के मुख्य विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने मंगलवार को राज्य के आदिवासी बहुल दंतेवाड़ा जिले से अपनी 'परिवर्तन यात्रा' शुरू की। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

दंतेवाड़ा से शुरू हुई बीजेपी की परिवर्तन यात्रा
दंतेवाड़ा से शुरू हुई बीजेपी की परिवर्तन यात्रा


दंतेवाड़ा: छत्तीसगढ़ के मुख्य विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने मंगलवार को राज्य के आदिवासी बहुल दंतेवाड़ा जिले से अपनी 'परिवर्तन यात्रा' शुरू की।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह यात्रा को हरी झंडी दिखाने वाले थे, लेकिन कुछ अज्ञात कारणों से आखिरी समय में उनकी यात्रा रद्द कर दी गई। शाह की अनुपस्थिति में भाजपा के प्रदेश प्रभारी ओम माथुर ने दंतेवाड़ा शहर के प्रसिद्ध दंतेश्वरी माता मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद यात्रा को हरी झंडी दिखाई।

विपक्षी दल ने दो परिवर्तन यात्राओं की योजना बनाई है। दूसरी यात्रा को भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा 15 सितंबर को जशपुर में हरी झंडी दिखाएंगे।

इन यात्राओं में कुल 84 जनसभाएं, 85 स्वागत सभाएं और सात रोड शो होंगे। ये यात्राएं कुल 90 विधानसभा क्षेत्रों में से 87 से होकर गुजरेंगी और 2,989 किमी की दूरी तय करने के बाद बिलासपुर में समाप्त होंगी।

परिवर्तन यात्रा शुरू करने से पहले माथुर, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव और अन्य वरिष्ठ नेताओं ने मां दंतेश्वरी मंदिर में पूजा-अर्चना की और राज्य की सुख-समृद्धि के लिए प्रार्थना की। मंदिर में दर्शन के बाद भाजपा नेताओं ने यहां हाई स्कूल मैदान में एक रैली को संबोधित किया।

रैली को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि सरकार पिछले पांच वर्षों से भ्रष्टाचार में लिप्त है और राज्य के लोगों को लूट रही है।

सिंह ने आरोप लगाया, “भूपेश बघेल सरकार ने अपने पांच साल के शासनकाल में भ्रष्टाचार के अलावा कुछ नहीं किया है। ये हम नहीं कह रहे बल्कि प्रवर्तन निदेशालय की जांच में ये खुलासा हुआ है। इस सरकार ने चावल, कोयला, शराब, डीएमएफ, गौठान आदि में घोटाला किया है।''

यह भी पढ़ें | दंतेवाड़ा में नक्सली हमले में शहीद हुए यूपी के दो लाल, गांव में पसरा मातम

उन्होंने कहा कि परिवर्तन यात्रा का उद्देश्य भ्रष्ट और अक्षम कांग्रेस सरकार को उखाड़ फेंकना है। उन्होंने विश्वास जताया कि लोगों के समर्थन से आगामी विधानसभा चुनाव में एक बार फिर ’कमल’ खिलेगा।

रैली के बाद, माथुर ने यात्रा को हरी झंडी दिखाई जिसके बाद परिवर्तन यात्रा की बस दंतेवाड़ा की सड़कों पर निकली। अरुण साव, रमन सिंह और राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता नारायण चंदेल ने बस के ‘हाइड्रोलिक लिफ्ट’ से भीड़ का हाथ हिला कर अभिवादन किया। पीछे एक अन्य बस में पार्टी के वरिष्ठ नेता बृजमोहन अग्रवाल और शिवरतन शर्मा सहित अन्य मंच पर खड़े थे।

भाजपा नेताओं ने बताया कि यह वही हाई-टेक वाहन है जिसका इस्तेमाल भाजपा ने 2018 के विधानसभा चुनावों से पहले राज्य में अपनी 'विकास यात्रा' के लिए किया था, जब पार्टी सत्ता में थी।

संवाददाताओं से बात करते हुए माथुर ने कहा कि परिवर्तन यात्रा के माध्यम से भाजपा, कांग्रेस सरकार द्वारा कथित रूप से किए गए भ्रष्टाचार के बारे में जनजागरण करेगी।

उन्होंने कहा कि इसके अलावा, अभियान के दौरान लोगों को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं से अवगत कराया जाएगा।

माथुर ने बताया कि बिलासपुर में दोनों यात्राओं के समापन समारोह में प्रधानमंत्री मोदी के शामिल होने की उम्मीद है।

जब उनसे शाह के कार्यक्रम में शामिल न होने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, “ वह देश के गृह मंत्री हैं और हाल ही में जी-20 बैठक संपन्न हुई है। किसी जरूरी कारण से उन्हें (दिल्ली में) बैठक के लिए रुकना पड़ा।”

यह भी पढ़ें | छत्तीसगढ़: सीआरपीएफ जवान ने सर्विस राइफल से गोली मार की आत्महत्या

उन्होंने कहा कि शाह राज्य में आगे इस यात्रा में शामिल होंगे।

शाह की यात्रा रद्द होने के बाद, भाजपा ने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की तस्वीरें पोस्ट की थीं, जिसमें कहा गया था कि वह दंतेवाड़ा में परिवर्तन यात्रा में शामिल होंगी, लेकिन बाद में उन्होंने पोस्ट हटा दिया।

माथुर ने कहा कि ईरानी का विमान देर से जगदलपुर में उतरा था इसलिए उनका दंतेवाड़ा दौरा रद्द कर दिया गया।

जगदलपुर के एक भाजपा नेता के अनुसार, ईरानी का हेलीकॉप्टर से दंतेवाड़ा जाने का कार्यक्रम था, लेकिन खराब मौसम के कारण वह उड़ान नहीं भर सका, जिसके बाद केंद्रीय मंत्री दिल्ली लौट गईं।

15 वर्ष तक सत्ता में रहने के बाद 2018 के विधानसभा चुनावों में भाजपा कांग्रेस से हर गई थी। कांग्रेस ने 68 सीटों पर तथा भाजपा को 15 सीटों पर जीत मिली थी।

भाजपा ने पिछले महीने 21 सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी।

चुनाव आयोग ने इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए अभी तक कार्यक्रम की घोषणा नहीं की है।










संबंधित समाचार