छत्तीसगढ़ के डीआईजी रैंक के 2 IPS अधिकारी बर्खास्त

डीएन संवाददाता

छत्तीसगढ़ सरकार दो आईपीएसअधिकारियों को अपनी रिपोर्ट में ‘नॉन-परफॉर्मेंर’ बताया था, जिसके बाद गृह मंत्रालय ने इन्हें बर्खास्त कर दिया।

गृह मंत्रालय
गृह मंत्रालय


नई दिल्ली: छत्तीसगढ़ के दो डीआईजी रैंक के आईपीएस अधिकारियों को ठीक ढ़ंग से कार्य न कर पाने  के आधार पर गृह मंत्रालय ने बर्खास्त कर दिया है। इन दो अधिकारियों की बर्खास्तगी को नियुक्ति संबंधी मामलों की केंद्रीय कैबिनेट कमिटी (एसीसी) ने भी मंजूरी दे दी है।

बर्खास्त किये गये अधिकारियों में ए.एम जुरी, आईपीएस (2000 बैच) और के. सी अग्रवाल, आईपीएस (2002 बैच) शामिल हैं। इन दोनों अधिकारियों को छत्तीसगढ़ सरकार की अनुशंसा के बाद पद से हटाया गया। छत्तीसगढ़ सरकार ने इन अधिकारियों को अपनी रिपोर्ट में ‘नॉन-परफॉर्मेंर’ बताया था। इन दोनों अधिकारियों के काम की समीक्षा 15 साल बाद की गई, जिसमें वे 'अनफिट' पाये गये और इसी आधार पर गृह मंत्रालय ने उन्हें बर्खास्त कर दिया है।










संबंधित समाचार