

पूर्व चैंपियन चेन्नईयिन एफसी ने इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) फुटबॉल प्रतियोगिता के आगामी सत्र के लिए इटली के मिडफील्डर क्रिस्टियन बटोचियो के साथ करार किया है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
चेन्नई: पूर्व चैंपियन चेन्नईयिन एफसी ने इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) फुटबॉल प्रतियोगिता के आगामी सत्र के लिए इटली के मिडफील्डर क्रिस्टियन बटोचियो के साथ करार किया है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, बटोचियो गुवाहाटी में टीम से जुड़ गए हैं और उनके डूरंड कप क्वार्टर फाइनल में खेलने की संभावना है।
अर्जेंटीना में जन्में बटोचियो ने कहा,‘‘ मैं वास्तव में बहुत अच्छा महसूस कर रहा हूं क्योंकि क्लब और कोच मुझे यहां चाहते थे। कोच से मेरी बात हुई और उन्होंने बताया कि मेरे लिए उनके पास विशेष योजना है।’’
उन्होंने कहा,‘‘ मैंने कई लोगों से बात की और सभी ने इस क्लब के बारे में अच्छी बातें बताई, इसलिए मैं यहां आकर खुश हूं।’’
बटोचियो ने 2009 में इटली की शीर्ष प्रतियोगिता सेरी ए के क्लब उडिन्से की तरफ से अपने पेशेवर करियर की शुरुआत की थी।
No related posts found.