चेन्नई स्पेस स्टार्ट-अप का पहला रॉकेट कल शार से प्रक्षेपित होने के लिए तैयार, निजी लॉन्च पैड से भारत का पहला प्रक्षेपण

डीएन ब्यूरो

भारत एक नया इतिहास रचने जा रहा जब चेन्नई स्थित स्पेस स्टार्ट-अप अग्निकुल कॉसमॉस शुक्रवार सुबह श्रीहरिकोटा के शार रेंज से अपना पहला रॉकेट अग्निबाण सब ऑर्बिटल टेक्नोलॉजी डिमॉन्स्ट्रेटर (एसओआरटीईडी) प्रक्षेपित करेगा। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

रॉकेट अग्निबाण सब ऑर्बिटल टेक्नोलॉजी डिमॉन्स्ट्रेटर
रॉकेट अग्निबाण सब ऑर्बिटल टेक्नोलॉजी डिमॉन्स्ट्रेटर


चेन्नई: भारत एक नया इतिहास रचने जा रहा जब चेन्नई स्थित स्पेस स्टार्ट-अप अग्निकुल कॉसमॉस शुक्रवार सुबह श्रीहरिकोटा के शार रेंज से अपना पहला रॉकेट अग्निबाण सब ऑर्बिटल टेक्नोलॉजी डिमॉन्स्ट्रेटर (एसओआरटीईडी) प्रक्षेपित करेगा।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार अग्निकुल के अधिकारियों ने कहा कि श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र (एसडीएससी) में निर्मित अग्निकुल के अपने लॉन्च पैड से कल सुबह साढ़े छह बजे प्रक्षेपण किया जाएगा। यह इसरो के स्पेसपोर्ट में स्थित एक निजी लॉन्च पैड से भारत का पहला प्रक्षेपण होगा।

यह प्रक्षेपण इसरो के अध्यक्ष एस. सोमनाथ, इन-स्पेस के अध्यक्ष डॉ पवन कुमार गोयनका और स्पेस स्टार्ट-अप के अधिकारियों की उपस्थिति में होगा, जो आईआईटी-मद्रास रिसर्च पार्क, आईआईटी परिसर में स्थित है।

अग्निबाण का प्रक्षेपण भारत का पहला सेमी-क्रायोजेनिक इंजन संचालित रॉकेट प्रक्षेपण होगा और विश्व का पहला सिंगल पीस 3डी प्रिंटेड इंजन होगा, जिसे स्वदेशी रूप से डिजाइन और तैयार किया गया है।










संबंधित समाचार