Chennai Air Show: जानिए चेन्नई एयर शो में क्यों हुआ बड़ा हादसा

डीएन ब्यूरो

चेन्नई के मरीन बीच पर रविवार को आयोजित एयर शो के दौरान एक बड़ा हादसा हुआ। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

चेन्नई एयर शो में बड़ा हादसा
चेन्नई एयर शो में बड़ा हादसा


चेन्नई: इंडियन एयरफोर्स (Indian Air Force) की 92वीं एनिवर्सिरी के अवसर पर चेन्नई (Chennai) के मरीन बीच (Marine Beach) में रविवार को एक एयर शो (Air Show) का आयोजन किया गया था। जिसे देखने के लिए जन सैलाब उमड़ पड़ा।  इस दौरान भगदड़ और अफरातफरी मचने से वहां 5 लोगों की मौत (Dead) हो गई, जबकि 230 लोगों को अस्पताल (Hospitalize) में भर्ती कराया गया है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार 16 लाख लोगों को एकत्र कर लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज कराने के उद्देश्य से आयोजित एयर शो सुबह 11 बजे शुरू हुआ और दोपहर 1 बजे तक चला।

हालांकि हजारों लोग सुबह 8 बजे ही चिलचिलाती धूप में एकत्र  हो गए थे। लेकिन कार्यक्रम शुरू होने से पहले ही गर्मी के कारण कई बुजुर्ग लोग बेहोश हो गए।

एयर शो को देखने उमड़ी भीड़

जानकारी के अनुसार मरीन बीच पर एयर शो को देखने के लिए लाखों दर्शकों की भारी भीड़ जुटी थी। इस दौरान पानी का बंदोबस्त भी नहीं था। 

एयर फोर्स  शो में करतब दिखाते 

भीड़ की परेशानी को और बढ़ाते हुए आसपास के पानी के विक्रेताओं को हटा दिया गया, जिससे उपस्थित लोगों को पीने का पानी नहीं मिल पाया। जैसे ही शो खत्म हुआ, भारी भीड़ ने एक साथ कामराजर सलाई की ओर निकलने का प्रयास किया, जिससे यातायात पूरी तरह ब्लॉक हो गया। धूप और भीड़ से थके हुए कई लोग सड़क किनारे बैठ गए।

यह भी पढ़ें | स्टालिन ने अपने बेटे को उपमुख्यमंत्री बनाए जाने की अटकलों को ‘अफवाह’ बताया

यातायात अधिकारियों के खराब कॉर्डिनेशन के कारण चरमराई व्यवस्था

बताया जा रहा है कि यातायात अधिकारियों के खराब कॉर्डिनेशन के कारण चेन्नई में लाखों लोग फंस गए। शहर के कई हिस्सों में इसी तरह की घटनाएं सामने आईं, जहां लोग घंटों तक जाम में फंसे रहे। उधर, मरीना बीच (जहां एयर शो हुआ) पर एकत्रित भारी भीड़ को कार्यक्रम के बाद तितर-बितर होने में भी काफी संघर्ष करना पड़ा।

रेलवे स्टेशन पर भीड़ अनियंत्रित

पानी न मिलने से लोग हुए बेहोश

भीड़ की परेशानी को और बढ़ाते हुए आसपास के पानी के विक्रेताओं को हटा दिया गया, जिससे उपस्थित लोगों को पीने का पानी नहीं मिल पाया। जैसे ही शो खत्म हुआ, भारी भीड़ ने एक साथ कामराजर सलाई की ओर निकलने का प्रयास किया, जिससे यातायात पूरी तरह ब्लॉक हो गया। धूप और भीड़ से थके हुए कई लोग सड़क किनारे बैठ गए।

डिहाइड्रेशन और दम घुटने से बिगड़े हालत

यह भी पढ़ें | श्रुति हासन: सिनेमा ने मुझे मजबूत बनाया है

एयर शो खत्म होने के बाद, भीड़ वहां से निकली और पूरी तरह से नाकाबंदी हो गई। इस दौरान कई लोग डिहाइड्रेशन का शिकार हो गए और कुछ को सांस लेने के लिए सड़क के किनारे बैठना पड़ा। गर्मी से बिलख रहे लोगों को समुद्र तट के पास रहने वाले स्थानीय लोगों ने पीने का पानी उपलब्ध कराया। इवेंट से लौटती भीड़ के कारण मेट्रो स्टेशनों पर भी काफी भीड़ थी। इस घटना के बाद बदइंतजामी के लिए अधिकारियों के खिलाफ कई सवाल उठ रहे हैं।

अगर आप युवा है और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आप हमारी 'युवा डाइनामाइट' को विजिट कर सकते हैं। https://www.yuvadynamite.com/

 










संबंधित समाचार