एयरपोर्ट जाने से पहले चेक कर लें स्टेटस,एअर इंडिया एक्सप्रेस की 70 ज्यादा फ्लाइट्स कैंसिल

एयर इंडिया एक्सप्रेस की 70 से अधिक अंतरराष्ट्रीय और घरेलू उड़ानों को कैंसल कर दिया गया है। एयरलाइन के कई क्रू मेंबर्स ने अचानक सिक लीव पर चले गए है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 8 May 2024, 11:00 AM IST
google-preferred

नई दिल्ली : एयर इंडिया एक्सप्रेस की 70 से अधिक अंतरराष्ट्रीय और घरेलू उड़ानों को कैंसल कर दिया गया है। एयरलाइन के कएयर इंडिया एक्सप्रेस के एक प्रवक्ता ने कहा, “हमारे केबिन क्रू के एक वर्ग ने कल रात आखिरी मिनट में बीमार होने की सूचना दी है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक इसकी वजह से उड़ान में देरी हुई और कई उड़ाने रद्द कर दी गई। ई क्रू मेंबर्स ने अचानक सिक लीव पर चले गए है।

सिविल एविएशन अथॉरिटी इस मामले की जांच कर रही है। इस बीच एयरलाइन ने एक बयान में कहा कि कैबिन क्रू का एक वर्ग ने अंतिम क्षणों में बीमार होने की बात कही है। पिछली रात से यह सिलसिला शुरू हुआ। इससे कई फ्लाइट्स कैंसल करनी पड़ी है जबकि कई फ्लाइट्स में देरी हुई है। कंपनी ने कहा कि वह इसके कारणों को समझने के लिए क्रू मेंबर्स के साथ बातचीत कर रही है। एयरलाइन का कहना है कि प्रभावित यात्रियों को फुल रिफंड दिया जाएगा

Published :