क्या आप जानते हैं कि कोयला भी निखार सकता है आपकी खूबसूरती

डीएन संवाददाता

कोयले के इस्तेमाल से चेहरे के दाग धब्बे दूर हो जाते हैं साथ ही दांतो के पीलेपन से भी छुटकारा मिलता हैं। इतना ही नहीं ये घाव को भी ठीक करता है।

कोयला
कोयला


नई दिल्ली: अमूमन लोग सोचते हैं कि कोयला सिर्फ ईंधन के रूप में ही इस्तेमाल किया जाता है लेकिन ये बात बहुत ही कम लोगो को पता होगी कि कोयला ईंधन के अलावा और भी कई तरह से हमारे काम आ सकता है। चलिए डाइनमाइट न्यूज़ के इस खास रिपोर्ट मे बताते हैं कि कोयले से क्या क्या फायदे होते हैं।

फाइल फोटो

मुहांसे से छुटकारा

चारकोल में एलोवेरा को मिलाकर मुंहासों पर लगाने से मुंहासे धीरे धीरे गायब होने लगते हैं।

दांतों के पीलेपन से छुटकारा

पाउडर चारकोल को टूथब्रश में लगाकर दांत साफ करने से  दांतों के पीलेपन से छुटकारा मिलता है।

कीड़े के काटने में लाभकारी

किसी भी कीड़े के काटने पर चारकोल पाउडर को नारियल तेल के साथ मिलाकर लगाने से तुरंत फायदा होता है।

लेकिन सबसे खास बात यह है कि इसके लिए किसी भी लकड़ी के कोयले का इस्तेमाल नहीं कर सकते। आपको केवल नारियल के खोल या फिर नारियल की लकड़ी से बने चारकोल का ही इस्तोमाल करना होगा।

 










संबंधित समाचार