जेपी जयंती पर बवाल, लखनऊ में सियासी उबाल, देखे पूरा घटनाक्रम

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में जेपी की जयंती पर गुरूवार रात से शुक्रवार दिन तक भारी बवाल और हंगामा मचा हुआ है। इसके साथ ही सियासी पारा भी चरम पर पहुंच गया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट



लखनऊ: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की राजधानी लखनऊ (Lucknow) में जेपी की जयंती (JP's Birth Anniversary) पर गुरूवार रात से शुक्रवार दिन तक भारी बवाल और हंगामा (Ruckus) मचा हुआ है। इसके साथ ही सियासी पारा भी चरम पर पहुंच गया है। दरअसल, समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) शुक्रवार सुबह जेएनपीसी (JNPC) जाने का कार्यक्रम तय हुआ था, जहां उनको जयप्रकाश नारायण की प्रतिमा पर माल्यार्पण करना था।

लेकिन इससे पहले ही अखिलेश यादव के घर के बाहर बैरिकेडिंग लगाकर ट्रैफिक को बंद कर दिया गया है, अखिलेश यादव की सुरक्षा में तैनात पुलिस फोर्स के अलावा किसी के भी आने जाने पर पाबंदी लगा दी गई है। इसके साथ ही JPNIC की तरफ जाने वाली रोड को भी बेरिकेटिंग से ब्लॉक कर दिया गया।

जब देर रात JPNIC के बाहर टिन की दीवार लगाई जा रही थी उसी वक्त अखिलेश यादव वहां पहुंचे थे। उन्होंने वहां काम करने वालों को दीवार पर समाजवादी पार्टी जिंदाबाद लिखने को कहा। 

बाद में सपा प्रमुख का आवास भी छावनी में तब्दील कर दिया गया औऱ वहां भारी पुलिस बल की तैनाती की गई।

भारी संख्या में पहुंचे सपा कार्यकर्ता

यह भी पढ़ें | लखनऊ: अखिलेश का आवास हुआ छावनी में तब्दील, भारी पुलिस बल तैनात

इसके बाद लखनऊ में भारी हंगामा शुरू हो गया और सियासी पारा बढ़ने लगा। अपने पार्टी प्रमुख के आवास के बाहर  बैरिकेडिंग लगाये जाने की खबर पाकर भारी संख्या में सपा कार्यकर्ता वहां पहुंचे और सड़क पर लेटकर-बैठकर प्रदर्शन और नारेबाजी करने लगे। पुलिस और सपाई आमने-सामने हो गये। 

लखनऊ विकास प्राधिकरण ने जयप्रकाश नारायण की जयंती के अवसर पर JPNIC जाने के अखिलेश यादव के कार्यक्रम के संबंध में LDA ने एक पत्र भी जारी किया है और अपनी सफाई दी लेकिन सपा प्रमुख समेत पार्टी कार्यकर्ताओं का आक्रोश कम नहीं हुआ।  

अखिलेश ने साघा भाजपा पर  निशाना 

जेपी सेंटर जाने से रोकने पर अखिलेश यादव ने योगी सरकार को अपने निशाने पर लिया और कहा कि सरकार आखिर क्या छुपाना चाहती है। अखिलेश ने आरोप लगाया कि योगी सरकार जेपी सेंटर को बेचने की तैयारी कर रही है। 

अखिलेश यादव जेपी सेंटर पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए अड़े रहे। 

यह भी पढ़ें | अखिलेश यादव ने सरकार की मंशा पर फेरा पानी, जेपी की मूर्ति पर किया माल्यार्पण

आखिरकार भारी खींचतान और हंगामे के बीच समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव अपने आवास से निकले और पुलिस को चुनौती देते हुए अपने घर के सामने एक गाड़ी पर खड़े होकर जेपी की मूर्ति पर माल्यार्पण कर दिया। 

अखिलेश यादव ने किया माल्यार्पण

जयंती पर जेपी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद अखिलेश यादव ने कार्यकर्ताओं को संबोदित करते हुए योगी सरकार को अपने निशाने पर लिया। उन्होंने कहा कि हम जेपी की जयंती को हर साल मनाते रहंगे। उन्होंने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि ये विनाशकारी सरकार हैं, इसलिए उन्हे माल्यार्पण करने से रोका जा रहा था।

अखिलेश ने कहा कि यूपी की योगी सरकार JPNIC को बेचने की साजिश कर रही है। उन्होंने सवाल उठाया कि इसके निर्माण पर 2. 70 करोड़ खर्च किये गये लेकिन फिर भी अब तक निर्माण पूरा नहीं हुआ..आखिर क्यों?










संबंधित समाचार