बीआरएस की विस्तार योजना में जुटे चंद्रशेखर राव, शुरू किया ये कार्यक्रम

डीएन ब्यूरो

तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने शुक्रवार को महाराष्ट्र के 45,000 से अधिक गांवों में अपनी पार्टी भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) का विस्तार करने के लिए महीने भर लंबे कार्यक्रम की शुरुआत की। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव
तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव


नांदेड़: तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने शुक्रवार को महाराष्ट्र के 45,000 से अधिक गांवों में अपनी पार्टी भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) का विस्तार करने के लिए महीने भर लंबे कार्यक्रम की शुरुआत की।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार राव ने नांदेड़ में ‘पार्टी कार्यकर्ता प्रशिक्षण कार्यक्रम’ को संबोधित करते हुए यह घोषणा की।

राव ने कहा, ‘‘हम महाराष्ट्र में 45,000 से अधिक गांवों और नगर निकायों के 5,000 वार्ड में जाएंगे।’’

उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से प्रत्येक स्थान पर नौ समितियां बनाने को कहा, जिनमें किसान, युवा, महिलाएं, पिछड़ा वर्ग, आदिवासी और अल्पसंख्यक शामिल हों।

राव ने बीआरएस कार्यकर्ताओं से कहा, ‘‘22 मई से 22 जून तक, एक दिन में पांच गांव जाएं। प्रत्येक गांव में दो घंटे बिताएं।’’

उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से दलितों के साथ भोजन करने को भी कहा।

उन्होंने कहा, ‘‘भारत नए नेतृत्व की प्रतीक्षा कर रहा है। देश वर्तमान नेताओं से तंग आ चुका है। आज हम महाराष्ट्र पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। कल आपको मध्य प्रदेश, गुजरात और छत्तीसगढ़ में काम करना होगा।’’

राव ने किसानों के कल्याण के लिए ‘तेलंगाना मॉडल’ की बात की।

बीआरएस नेता ने कहा, ‘‘मेरे मुख्यमंत्री बनने से पहले, तेलंगाना में किसान मर रहे थे। आज तेलंगाना मॉडल पूरे देश में मशहूर है। तेलंगाना के हर घर में नल के जरिये पानी उपलब्ध है।’’










संबंधित समाचार