कांग्रेस विधायक कुलदीप बिश्नोई ने नड्डा, खट्टर से मुलाकात की, जानिये क्या हुई बातचीत
विधायक कुलदीप बिश्नोई ने रविवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जे पी नड्डा और मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से मुलाकात की तथा उनके साथ राजनीतिक मुद्दों पर चर्चा की। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
चंडीगढ़: हरियाणा के आदमपुर से विधायक कुलदीप बिश्नोई ने रविवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जे पी नड्डा और मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से मुलाकात की तथा उनके साथ राजनीतिक मुद्दों पर चर्चा की।
बिश्नोई को राज्यसभा चुनाव में ‘क्रॉस-वोटिंग’ करने के बाद कांग्रेस ने पार्टी के सभी पदों से बर्खास्त हटा दिया है। दो सप्ताह के भीतर यह दूसरी बार है जब बिश्नोई ने भाजपा नेतृत्व के साथ मुलाकात की है। बिश्नोई ने 10 जुलाई को दिल्ली में नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी।
दिल्ली में नड्डा और खट्टर से मुलाकात करने के बाद बिश्नोई ने दोनों नेताओं की तारीफ की।
यह भी पढ़ें |
Haryana: नूंह हिंसा में मारे गए अभिषेक के घर पहुंचे CM:पानीपत में परिवार से मुलाकात की
उन्होंने नड्डा से मुलाकात के बाद कहा, ‘‘बैठक में उनके साथ मौजूदा राजनीतिक मुद्दों पर चर्चा की।’’
खट्टर के साथ मुलाकात पर बिश्नोई ने कहा कि उन्होंने ‘‘हरियाणा के विकास कार्य और राज्य के मौजूदा राजनीतिक मुद्दों के संबंध में महत्वपूर्ण चर्चा की।’’
बिश्नोई (53) को पिछले महीने कांग्रेस ने पार्टी के सभी पदों से बर्खास्त कर दिया था। इसके बाद से ही उनका भाजपा नेताओं से मुलाकात का सिलसिला शुरू हो गया है।
यह भी पढ़ें |
केंद्र, हरियाणा में भाजपा सरकार ने ‘किसानों के हित में’ निर्णय लिए हैं
हाल के हफ्तों में भाजपा नेताओं के साथ उनकी बैठकों और उनके पार्टी में शामिल होने की संभावना पर हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि आदमपुर से विधायक अपना फैसला लेने के लिए स्वतंत्र हैं लेकिन उन्हें इससे पहले विधायक के तौर पर इस्तीफा दे देना चाहिए।
चार बार के विधायक और दो बार सांसद रहे बिश्नोई हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भजनलाल के छोटे बेटे हैं। कांग्रेस ने इस साल की शुरुआत में उन्हें हरियाणा इकाई का प्रमुख नहीं बनाया था जिसके बाद से वह नाराज बताए जा रहे हैं।
पार्टी ने हरियाणा की अपनी इकाई के प्रमुख के तौर पर हुड्डा के वफादार उदयभान को नियुक्त किया है। (भाषा)