चंदौली: बगीचे की देखभाल कर रहे व्यक्ति पर गिरा आसमानी कहर, मौके पर मौत, जानें पूरा मामला
यूपी के चंदौली में एक व्यक्ति की मौत उस समय हो गई जब वह आम के बगीचे की देखभाल कर रहा था। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
चंदौली: जनपद के सदर कोतवाली क्षेत्र के खगवल गांव में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है। आम के बाग की रखवाली करते समय व्यक्ति आकाशीय बिजली की चपेट में आ गया। मौत की खबर मिलने के बाद गांव में चीख पुकार मच गई।
यह भी पढ़ें |
चंदौली: आकाशीय बिजली की चपेट में आने से युवक की मौत, परिजनों में पसरा मातम
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार खगवल गांव निवासी चरण सोनकर 55 वर्ष गांव स्थित आम के बगीचे की देखभाल कर रहे थे। तभी अचानक तेज गरज के साथ आकाशीय बिजली गिर गई। जिसकी चपेट में चरण सोनकर आ गए। आनन-फानन में परिजनों ने व्यक्ति को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया। यहां पर चिकित्सकों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया।
यह भी पढ़ें |
Uttar Pradesh: चंदौली में बिजली के करंट की चपेट में आने से बुजुर्ग की मौत
कानूनी प्रक्रिया के तहत शव को पोस्टमार्टम हेतु जिला मोर्चरी भेजा गया है। वहीं मौत की खबर लगते ही गांव में सनसनी फैल गई।