UP Weather Update: यूपी के कई जिलों में बारिश की संभावना, ज्यादातर इलाकों में छाए रहेंगे बादल

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में बारिश की संभावना है। मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक बादलों की आवाजाही के बीच कुछ जिलों में कहीं-कहीं हल्की बारिश भी हो सकती है। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

(फाइल फोटो)
(फाइल फोटो)


लखनऊः केरल और लक्ष्यदीप को भिगोने के बाद मानसून शुक्रवार को कर्नाटक पहुंच गया है। 

पश्चिमी यूपी के ज्यादातर जिलों में मौसम साफ है, बादलों की हल्की आवाजाही देखने को मिल रही है, फिर भी कुछ जिलों में अंधड़ के साथ बारिश की संभावना जताई गई। जिन जिलों में बारिश की संभावना है वे जिले हैं - बागपत, शामली, मुज़फ्फरनगर और सहारनपुर।

यह भी पढ़ें | UP Weather Alert: यूपी में तेजी से करवट बदल रहा मौसम, इन जिलों में बरसेगी राहत की बारिश, जानिये ताजा मौसम अपडेट

रविवार 6 जून को पूरे प्रदेश में मौसम साफ रहने की संभावना है। 7 से 9 जून तक पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में मौसम बदला रहेगा। प्रदेश के ज्यादातर जिलों में आज बादलों की आवाजाही रहने से या हल्की बूंदाबांदी से तापमान में कमी ही आएगी।

इसके अलावा अगले 24 घंटों के दौरान, लक्षद्वीप, केरल, कर्नाटक, मध्य महाराष्ट्र, कोंकण और गोवा के कुछ हिस्सों, रायलसीमा, तमिलनाडु और पूर्वोत्तर भारत में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। मराठवाड़ा, विदर्भ, दक्षिण-पश्चिम मध्य प्रदेश और गुजरात क्षेत्र के कुछ हिस्सों हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक दो स्थानों पर तेज बारिश हो सकती है। 

यह भी पढ़ें | UP Rain Alert: यूपी के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी, बरतें सावधानी, जानिये मौसम का पूरा हाल










संबंधित समाचार