Uttar Pradesh: राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष ने किया अस्पताल का औचक निरीक्षण, मरीजों से लिया जायजा

डीएन ब्यूरो

महिलाओं की सुरक्षा को लेकर लखनऊ के सरकारी अस्पताल में निरीक्षण किया गया है। निरीक्षण के दौरान टीम के लोगों ने मरीजों से भी बात की। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर...



लखनऊः महिलाओं की सुरक्षा को लेकर लखनऊ के हज़रतगंज स्थित सरकारी अस्पताल वीरांगना झलकारी बाई में राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष ने औचक निरीक्षण किया। साथ ही वहां मौजूद महिला मरीजों से वहां के व्यवस्था के बारे में बातचीत भी की। 

यह भी पढ़ें: महिला पर ज़ुल्म के दास्तां की एक और नई घटना 

बता दें कि वीरांगना झलकारी बाई अस्पताल महिलाओं के प्रसव का सबसे बड़ा अस्पताल है। बेड की कमी और अस्पताल में प्रसाधन की कमी को लेकर अध्यक्ष ने जताई नाराजगी जताई। जल्द ही अस्पताल को और विकसित करने के निर्देश दिए गए।

यह भी पढ़ें: जन औषधि केन्द्रों में दवाईयों की भारी किल्लत, दम तोड़ते नजर आ रहे सरकार के दावे

योगी सरकार को अस्पताल की रिपोर्ट भेजी जाएगी। जल्द ही अस्पताल की व्यवस्था का बेहतर करने के निर्देश दिए गए। अस्पताल की CMS डॉ सुधा वर्मा के साथ किया अस्पताल के कोने- कोने का निरीक्षण किया।










संबंधित समाचार