यूपी में अपराधी बेलगाम, पूर्व डीजीपी सुलखान सिंह की बहन से लूटपाट

यूपी में योगी सरकार अपराधों पर लगाम कसने के लिए हर प्रयास में जुटी हुई है। बावजूद इसके, सूबे में अपराध थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। यूपी के पूर्व डीजीपी सुलखान सिंह की बहन से लखनऊ में लूटपाट का मामला सामने आया है।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 24 January 2018, 2:29 PM IST
google-preferred

लखनऊ: यूपी में योगी सरकार अपराधों पर लगाम कसने के लिए पूरे जोऱ शोर से लगी हुई है। बावजूद इसके यहां अपराध थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। यूपी के पूर्व डीजीपी सुलखान सिंह की बहन से लखनऊ में लूटपाट का मामला सामने आया है। उनके साथ लूटपाट की यह घटना तब सामने आयी जब वह खरीदारी के लिए बाजार जा रही थी। राजधानी के विकासनगर थाने के पास मंगलवार को बाइक पर सवार दो बदमाशों ने उनके गले से चेन छीनी और फरार हो गये। 

यूपी के पूर्व डीजीपी सुलखान सिंह 

सूचना मिलने के बाद पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात बाइक सवार बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन में जुच गई है। लुटेरों का पता लगाने के लिए पुलिस इलाके के सीसीटीवी कैमरे को खंगाले रहे हैं।
 

No related posts found.