महाराष्ट्र के ठाणे में चेन झपटमार गिरफ्तार, पुलिस ने किया दस मामलों को सुलझाने का दावा

महाराष्ट्र के ठाणे जिले में पुलिस ने कथित रूप से सोने की चेन झपटने के लिए 26 वर्षीय व्यक्ति को गिरफ्तार किया है और दावा किया है कि इस गिरफ्तारी से उसने मोटरसाइकिल की चोरी के एक मामले समेत 10 मामलों को सुलझा लिया है।पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 20 February 2023, 11:38 AM IST
google-preferred

ठाणे: महाराष्ट्र के ठाणे जिले में पुलिस ने कथित रूप से सोने की चेन झपटने के लिए 26 वर्षीय व्यक्ति को गिरफ्तार किया है और दावा किया है कि इस गिरफ्तारी से उसने मोटरसाइकिल की चोरी के एक मामले समेत 10 मामलों को सुलझा लिया है।

पुलिस के एक प्रवक्ता ने सोमवार को बताया कि शनिवार तड़के कल्याण से पकड़े गए आरोपी मोहम्मद करीबशाह सैय्यद के पास से 135 ग्राम सोने के आभूषण और एक मोटरसाइकिल बरामद की गई। दोनों चीजों की अनुमानित कीमत 6.75 लाख रुपये है।

दरअसल, एक महिला ने पुलिस में शिकायत की थी कि 11 फरवरी को जब वह कुछ खरीदारी करने निकली तो आरोपी ने उसका 75,000 रुपये का मंगलसूत्र झपट लिया और फरार हो गया।

प्रवक्ता ने कहा कि पुलिस जांच दल ने खुफिया और तकनीकी जानकारी समेत विभिन्न सुरागों पर काम किया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

उन्होंने कहा कि आरोपी से पूछताछ के दौरान यह पता चला कि वह रबाले से एक मोटरसाइकिल की चोरी समेत नौ अन्य अपराधों में शामिल था। मोटरसाइकिल का इस्तेमाल कथित तौर पर चेन झपटने के लिए किया जाता था।

इसके साथ ही भिवंडी तालुका, पडघा, शाहपुर और रबाले थानों में चेन झपटमारी के मामलों का खुलासा हुआ है।

 

No related posts found.