देश के हर जिले में अमृत सरोवरों का निर्माण करेगी केंद्र सरकार, जानिये पूरी योजना

देश के हर जिले में अमृत सरोवरों के निर्माण की केंद्र सरकार की योजना के तहत पिछले 11 महीने में 40 हजार से अधिक जलाशयों का निर्माण किया जा चुका है, जो योजना के लक्ष्य का 80 प्रतिशत है। ग्रामीण विकास मंत्रालय ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 31 March 2023, 5:41 PM IST
google-preferred

नयी दिल्ली: देश के हर जिले में अमृत सरोवरों के निर्माण की केंद्र सरकार की योजना के तहत पिछले 11 महीने में 40 हजार से अधिक जलाशयों का निर्माण किया जा चुका है, जो योजना के लक्ष्य का 80 प्रतिशत है। ग्रामीण विकास मंत्रालय ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मंत्रालय के बयान के अनुसार, आजादी के अमृत महोत्सव’ के क्रम में स्वतंत्रता के 75वें वर्ष में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 24 अप्रैल 2022 को मिशन अमृत सरोवर का आरंभ किया था । इसका लक्ष्य देशभर के हर जिले में कम से कम 75 अमृत सरोवरों का निर्माण/कायाकल्प करने का था।

इस कार्यक्रम के तहत 15 अगस्त, 2023 तक 50 हजार अमृत सरोवरों के निर्माण का लक्ष्य निर्धारित किया गया था।

बयान के अनुसार, ‘‘ ग्यारह महीने की छोटी सी अवधि में, अब तक, 40 हजार से अधिक अमृत सरोवरों का निर्माण किया जा चुका है, जो लक्ष्य के 80 प्रतिशत हिस्से के बराबर है।’’

ग्रामीण विकास मंत्रालय ने बताया कि इस मिशन का केंद्र ‘जन भागीदारी’ है, जिसमें हर स्तर पर लोगों की भागीदारी होती है। अब तक अमृत सरोवर के लिये 54088 उपयोगकर्ता-समूहों का गठन किया जा चुका है।

बयान के अनुसार, राज्य/केंद्र शासित प्रदेश अमृत सरोवर के निर्धारित स्थलों पर आधारशिला रखने तथा तथा 26 जनवरी व 15 अगस्त जैसे महत्त्वपूर्ण दिनों में ध्वजारोहण के लिए स्वतंत्रता सेनानियों, पंचायतों के बुजुर्ग सदस्यों, स्वतंत्रता सेनानियों और वीरगति प्राप्त सैनिकों के परिजनों, पद्म पुरस्कार विजेताओं आदि की भागीदारी सुनिश्चित कर रहे हैं।

मंत्रालय ने बताया कि अब तक 1784 स्वतंत्रता सेनानियों, पंचायतों के 18,173 बुजुर्ग सदस्यों, स्वतंत्रता सेनानियों के 448 परिजनों, शहीद सैनिकों के 684 परिजनों और पद्म पुरस्कार से सम्मानित 56 लोगों ने इस मिशन में भागीदारी की है।

Published : 
  • 31 March 2023, 5:41 PM IST

Related News

No related posts found.