केंद्र सरकार ने सीआरपीएफ महानिरीक्षक राजीव सिंह को मणिपुर भेजा, जानिये पूरा अपडेट

केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) में महानिरीक्षक (आईजी) राजीव सिंह को हिंसा प्रभावित राज्य मणिपुर भेजा गया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 30 May 2023, 6:01 PM IST
google-preferred

नयी दिल्ली: केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) में महानिरीक्षक (आईजी) राजीव सिंह को हिंसा प्रभावित राज्य मणिपुर भेजा गया है। एक आधिकारिक आदेश में यह जानकारी दी गई है।

सूत्रों के मुताबिक, भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के वरिष्ठ अधिकारी सिंह को राज्य की मौजूदा सुरक्षा स्थिति को संभालने के लिए किसी महत्वपूर्ण पद पर नियुक्त किया जा सकता है।

एक आधिकारिक आदेश के अनुसार, त्रिपुरा कैडर के 1993 बैच के आईपीएस अधिकारी को तीन साल के लिए अंतर-कैडर प्रतिनियुक्ति पर मणिपुर भेजा गया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा जारी आदेश के मुताबिक सिंह की नियुक्ति तीन साल की अवधि के लिए होगी।

गृह मंत्रालय ने सीआरपीएफ को सिंह को तुरंत कार्यमुक्त करने का भी निर्देश दिया है ताकि वह अपना नया कार्यभार ग्रहण कर सकें।

पूर्वोत्तर राज्य मणिपुर में तीन मई को हिंसा भड़कने के तुरंत बाद केंद्र सरकार ने सीआरपीएफ के पूर्व प्रमुख कुलदीप सिंह को मणिपुर सरकार का सुरक्षा सलाहकार नियुक्त किया था।

पिछले एक महीने से जातीय संघर्ष से प्रभावित मणिपुर में हालात धीरे-धीरे सुधर रहे थे लेकिन लगभग एक पखवाड़े की शांति के बाद रविवार को उग्रवादियों और सुरक्षा बलों के बीच फिर संघर्ष हुआ।

अधिकारियों ने बताया कि तीन मई को हिंसा शुरू होने के बाद से अब तक संघर्ष में 80 लोगों की जान चली गई है।

गौरतलब है कि मणिपुर में मेइती समुदाय द्वारा अनुसूचित जनजाति (एसटी) दर्जे की मांग के विरोध में तीन मई को पहाड़ी जिलों में 'आदिवासी एकजुटता मार्च' के आयोजन के बाद जातीय हिंसा भड़क गई थी।

Published : 
  • 30 May 2023, 6:01 PM IST

Related News

No related posts found.