

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद (सीबीएसई) ने आखिरकार 12वीं बोर्ड के नतीजे घोषित करने का ऐलान कर दिया है। सीबीएसई आज दोपहर 2 बजे 12वीं बोर्ड के नतीजे घोषित करने जा रहा है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
नई दिल्ली: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने आखिरकार 12वीं बोर्ड के नतीजे घोषित करने का ऐलान कर दिया है। सीबीएसई आज दोपहर 2 बजे 12वीं बोर्ड के नतीजे घोषित करने जा रहा है। बोर्ड नतीजे देखने के लिये आप डाइनामाइट न्यूज के साथ बने रह सकते हैं। हम आपको बताएंगे कि आप अपना संपूर्ण परीक्षा परिणाम किस तरह देख सकते हैं।
सीबीएसई बोर्ड द्वारा कक्षा 12 के नतीजों की घोषणा आज दोपहर 2 बजे की जानी है। नतीजों की घोषणा के बाद सभी छात्र सीबीएसई के आधिकारिक रिजल्ट पोर्टल- cbseresults.nic.in पर अपने नतीजे देख पाएंगे।
सीबीएसई बोर्ड परीक्षा का परिणाम वेबसाइट पर मांगे जाने वाले विवरण- मसलन बोर्ड रोल नंबर, उम्मीदवार का नाम और जन्म तिथि आदि का उपयोग करके ऑनलाइन प्राप्त किया जा सकेगा। इसके लिये छात्रों को वेबसाइट पर दिये जाने वाले निर्देशों का पालन करने की सलाह दी जाती है।
बता दें कि इस बार कोरोना महामारी के कारण बोर्ड परिक्षाओं का आयोजन नहीं किया गया। छात्रों को उनकी पिछली कक्षाओं के परफॉर्मेंस के आधार पर अंक दिये जाएंगे। इस बार मैरिट लिस्ट भी घोषित नहीं होगी। ऐसे में उम्मीद है कि इस बार शत प्रतिशत रिजल्ट रह सकता है। यानि इस बार सभी छात्रों के पास होने की पूरी उम्मीद है।
No related posts found.