Bureaucracy: ईडी के कार्यवाहक प्रमुख समेत 11 अफसरों को मिला प्रमोशन, अतिरिक्त सचिव पद पर पदोन्नति

केंद्र ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के कार्यवाहक प्रमुख राहुल नवीन को अतिरिक्त सचिव के स्तर पर पदोन्नति किया है। एक आधिकारिक आदेश में यह जानकारी दी गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 9 January 2024, 12:32 PM IST
google-preferred

नयी दिल्ली: केंद्र ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के कार्यवाहक प्रमुख राहुल नवीन को अतिरिक्त सचिव के स्तर पर पदोन्नति किया है। एक आधिकारिक आदेश में यह जानकारी दी गई।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक भारतीय राजस्व सेवा (आयकर) अधिकारी नवीन (1993 बैच) पिछले साल 15 सितंबर को संजय कुमार मिश्रा का कार्यकाल पूरा होने के बाद से जांच एजेंसी के प्रभारी निदेशक के रूप में काम कर रहे हैं।

केंद्रीय कार्मिक मंत्रालय द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि कैबिनेट की नियुक्ति समिति (एसीसी) ने नवीन के पद और वेतन को अतिरिक्त सचिव के स्तर पर करते हुये उन्हें प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के विशेष निदेशक के रूप पदोन्नति को मंजूरी दे दी है।

एसीसी ने इसी तरह 10 अन्य अधिकारियों को भारत सरकार के अतिरिक्त सचिव स्तर के बराबर पदोन्नति को मंजूरी दी है।

इसके तहत अब शुभा ठाकुर कृषि एवं किसान कल्याण विभाग में, संजुक्ता मुद्गल संस्कृति मंत्रालय, अनंत स्वरूप वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय और नवलजीत कपूर जनजातीय कार्य मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव होंगे।

आदेश में कहा गया कि मनोज पांडे अब कॉर्पोरेट कार्य मंत्रालय, अनुराग बाजपेयी रक्षा उत्पादन विभाग, आलोक पांडे निवेश और लोक परिसंपत्ति प्रबंधन विभाग और सुनील कुमार विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग में अतिरिक्त सचिव होंगे।

हनीफ कुरैशी को भारी उद्योग मंत्रालय और आनंदराव विष्णु पाटिल को स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग में अतिरिक्त सचिव नियुक्त किया गया है।

Published : 
  • 9 January 2024, 12:32 PM IST

Related News

No related posts found.

Advertisement
Advertisement