बोले सीडीएस जनरल चौहान,तीनों सेनाओं के बीच तालमेल बनाने का प्रयास, थिएटर कमांड पर कही यह बात

प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (सीडीएस) जनरल अनिल चौहान ने कहा कि महत्वाकांक्षी थिएटर कमान योजना की नींव रखने के लिए एक एकीकृत दृष्टिकोण सुनिश्चित करने के वास्ते सेना के तीनों अंगों द्वारा आपूर्ति श्रृंखला प्रबंधन, रसद और खुफिया जानकारी साझा करने सहित लगभग नौ कार्यक्षेत्रों की पहचान की गई है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 11 October 2023, 10:53 AM IST
google-preferred

नयी दिल्ली: प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (सीडीएस) जनरल अनिल चौहान ने कहा कि महत्वाकांक्षी थिएटर कमान योजना की नींव रखने के लिए एक एकीकृत दृष्टिकोण सुनिश्चित करने के वास्ते सेना के तीनों अंगों द्वारा आपूर्ति श्रृंखला प्रबंधन, रसद और खुफिया जानकारी साझा करने सहित लगभग नौ कार्यक्षेत्रों की पहचान की गई है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार रक्षा सम्मेलन में एक सत्र में जनरल चौहान ने कहा कि वह संयुक्तता जैसे प्रमुख मुद्दों पर तीनों सेनाओं के बीच आम सहमति बनाने पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं, जो थिएटर कमान के लक्ष्य को सफलतापूर्वक प्राप्त करने का मार्ग प्रशस्त करेगी।

रक्षा और रणनीतिक मामलों के पोर्टल भारतशक्ति द्वारा आयोजित सम्मेलन में उन्होंने कहा, 'हम लगभग नौ कार्यक्षेत्रों की पहचान करने में सक्षम हैं जहां हमें एक साथ एकीकृत होने की आवश्यकता है।'

No related posts found.