CBSE Board Date Sheet: सीबीएसई की 10वीं व 12वीं की डेट शीट सोशल मीडिया पर हो रही वायरल, जानिये इसका सच

डीएन ब्यूरो

सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा-2023 तिथियों के बारे में हर छात्र और अभिभावक जानना चाहता है। इन दिनों सोशल मीडिया पर एक डेट शीट तेजी से वायरल हो रही है। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में जानिये इसका सच

सीबीएसई जल्द जारी करेगा डेट शीट
सीबीएसई जल्द जारी करेगा डेट शीट


नई दिल्ली: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की परीक्षा-2023 के कार्यक्रम को लेकर हर छात्र और अभिभावक उत्सुक है। इन दिनों  सीबीएसई की 10वीं और 12वीं की परीक्षा की एक डेट शीट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। कई छात्र इसके हिसाब से अपना कार्यक्रम भी बनाने लगे हैं। इस डेट शीट पर भरोसा करने वालों के लिये सीबीएसई ने एक बयान जारी किया है, जिसे जानना हर किसी के लिये जरूरी है।

सीबीएसई ने रविवार को कहा कि सोशल मीडिया पर चल रही 10वीं, और 12वीं की परीक्षा तिथि सारणी (डेट शीट) पूरी तरह से फर्जी हैं। सीबीएसई ने साफ किया कि अभी तक बोर्ड ने कोई डेट शीट जारी नहीं की है। 

सीबीएसई बोर्ड ने कहा कि बोर्ड परीक्षा-2023 की तिथियों के लिये डेट शीट जल्द जारी की जाएगा।

इसलिये छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे सोशल मीडिया पर चल रही डेट शीट पर भरोसा न करें। सीबीएसई अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर डेट शीट समेत हर तरह की अधिसूचना जारी करता है।










संबंधित समाचार