CBSE CISCE Class 12th Results 2021: सीबीएसई 12वीं बोर्ड के नतीजों की तिथि भी घोषित, जानिये पूरा अपडेट

डीएन ब्यूरो

सीबीएसई और आईसीएसई बोर्ड की 12वीं कक्षा की मार्कशीट तैयार करने को लेकर बनी 13 सदस्यीय सम‍िति ने सुप्रीम कोर्ट को सारा विवरण बता दिया है। इसके साथ ही 12वीं बोर्ड के नतीजों की तिथि भी घोषित कर दी गई है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

12वीं बोर्ड के नतीजों की तिथि घोषित
12वीं बोर्ड के नतीजों की तिथि घोषित


नई दिल्ली: सरकार ने आज सीबीएसई और आईसीएसई बोर्ड की 12वीं कक्षा (CBSE CISCE Class 12th Results) के परिणाम घोषित करने के लिये बनाये गये इवैल्यूएशन क्राइटेरिया को सुप्रीम कोर्ट के सामने पेश कर दिया है। कोरोना के कारण 12वीं की परीक्षा रद्द होने के बाद छात्र इस बात का इंतजार कर रहे थे आखिर रिजल्ट घोषित करने का आधार क्या होगा और आखिर कब बोर्ड़ परीक्षा के नतीजे घोषित होंगे? आज सरकार ने इन दोनों जरूरी सवालों के जबाव दे दिये हैं।

सीबीएसई और आईसीएसई बोर्ड की 12वीं की मार्कशीट तैयार करने को लेकर बनी 13 सदस्यीय समिति ने गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट में अपनी रिपोर्ट सौंप दी। सीबीएसई ने बताया कि 10वीं, 11वीं और 12वीं के प्री बोर्ड के रिजल्ट को 12वीं के फाइनल रिजल्ट का आधार बनाया जाएगा। इसके साथ ही यह भी बता दिया गया कि 12वीं के बोर्ड नतीजे 31 जुलाई तक घोषित कर दिए जाएंगे।

सीबीएसई ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि 10वीं, 11वीं और 12वीं के प्री बोर्ड के रिजल्ट को 12वीं के फाइनल रिजल्ट का आधार बनाया जाएगा। सीबीएसई ने कहा कि जो बच्चे परीक्षा देना चाहते हैं, उनके लिए बाद में अलग से परीक्षा की व्यवस्था की जाएगी।

सीबीएसई ने 12वीं के छात्रों की मार्केशीट तैयार करने के फार्मूले को बताते हुए कहा कि मार्कशीट तैयार करने के लिये 10वीं के 5 विषय में से 3 विषय के सबसे अच्छे मार्क्स लिये जाएंगे, इसी तरह 11वीं के पांचों विषय का एवरेज लिया जाएगा और 12वीं के प्री-बोर्ड एग्जाम और प्रेक्टिकल का नंबर लिया जाएगा।

सबीएसई द्वारा इवैल्यूएशन क्राइटेरिया के लिये जो फार्मूला पेश किया गया है, उसके अनुसार छात्रों के 10वीं के नंबर का 30 पर्सेंट, 11वीं के नंबर का 30 परसेंट और 12वीं प्री बोर्ड के नंबर के 40 पर्सेंट के आधार पर अंतिम नतीजे जारी किये जाएंगे। इसके साथ ही यह भी बता दिया गया कि 12वीं बोर्ड के नतीजे 31 जुलाई तक घोषित किये जाएंगे।










संबंधित समाचार