CBSE Result 2020: लखनऊ की दिव्यांशी जैन ने बढाया यूपी का मान, 12वीं में शत-प्रतिशत अंक, देखिये मार्कशीट

सीबाएसई ने 12वीं बोर्ड परीक्षाओं को परिणाम आज घोषित कर दिये हैं। लखनऊ की दिव्यांशी जैन ने 12वीं कक्षा में शत-प्रतिशत अंक हासिल कर यूपी का गौरव बढा दिया है। पूरी खबर..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 13 July 2020, 5:23 PM IST
google-preferred

लखनऊ: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने आज 12वीं बोर्ड परीक्षा के परिणाम जारी कर दिये हैं। यूपी की राजधानी लखनऊ की छात्रा दिव्यांशी जैन ने 12वीं बोर्ड परीक्षा में शत-प्रतिशत अंक हासिल कर न केवल इतिहास रच डाला बल्कि अपने माता-पिता समूचे उत्तर प्रदेश का मान बढाने का काम भी किया है। 

हालांकि इस बार सीबीएसई ने मेरिट लिस्ट जारी न करने का निर्णय लिया है। लेकिन यूपी की बेटी दिव्यांशी की मार्कशीट पर यदि नजर डालें तो वह सभी के लिये एक आदर्श मिसाल है। यूपी की इस बेटी ने हर विषय में 100 में से 100 और कुल 600 में से 600 नंबर हासिल किये हैं।

दिव्यांशी जैन लखनऊ की नवयुग रेडियंस स्कूल की छात्रा है। हाईस्कूल में दिव्यांशी को 97.6 प्रतिशत अंक हासिल किये थे। दिव्यांशी के पिता राकेश प्रकाश जैन एक उद्यमी और माता सीमा जैन गृहिणी हैं। 

दिव्यांशी की मार्कशीट- विषय और अंक 
इंग्लिश- 100
संस्कृत- 100
इतिहास- 100
भूगोल- 100
इंश्योरेंस- 100
इकोनॉमिक्स- 100

सीबीएसई की 12वीं परीक्षा में इतिहास रचने वाली दिव्यांशी को बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।

Published : 

No related posts found.