CBI ने चाइल्ड पॉर्नोग्राफी की रोकथाम के लिए बनाई स्पेशल यूनिट

डीएन ब्यूरो

केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने बच्चों के साथ होने वाले यौन अपराधों पर अंकुश लगाने के मद्देनजर ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराने के लिए एक इकाई गठित की है।

फाइल फोटो
फाइल फोटो


नई दिल्ली: केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने बच्चों के साथ होने वाले यौन अपराधों पर अंकुश लगाने के मद्देनजर ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराने के लिए एक इकाई गठित की है।

यह भी पढ़ें | शारदा चिटफंड घोटाला: राजीव कुमार CBI के सामने पेश होने में विफल

यह भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, RTI के दायरे में आएगा CJI दफ्तर 

यह भी पढ़ें | Operation Trishul: जानिये CBI के ऑपरेशन त्रिशूल के बारे में, यूं मिली एक और बड़ी कामयाबी, पढ़ें पूरी रिपोर्ट

सीबीआई की ओर से शुक्रवार को जारी बयान में कहा गया कि देशभर में बच्चों के खिलाफ बढ़ते यौन शोषण को रोकने के लिए यहां मुख्यालय में एक ऑनलाइन बाल यौन उत्पीड़न और शोषण रोकथाम/जांच इकाई की स्थापना की है। सीबीआई की विशेष अपराध जोन के तहत इसका गठन किया गया है। (वार्ता)










संबंधित समाचार