क्रिप्टो ठगहरों के ठिकानों पर सीबीआई ने मारा छापा, करोड़ों रुपये जब्त, जानें पूरा एक्शन के बारे में

डीएन ब्यूरो

केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने खुद को कनाडा के सरकारी अधिकारी बता कर लोगों से कथित तौर पर ठगी करने वाले लोगों के परिसरों पर छापे मारे और करीब एक करोड़ रुपये नकद बरामद किए। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

फाइल फोटो
फाइल फोटो


नयी दिल्ली: केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने खुद को कनाडा के सरकारी अधिकारी बता कर लोगों से कथित तौर पर ठगी करने वाले लोगों के परिसरों पर छापे मारे और करीब एक करोड़ रुपये नकद बरामद किए। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि सीबीआई को कनाडाई अधिकारियों से कथित ठगी के संबंध में सूचना मिली थी ,जिसके बाद उसने 11 मई को मामला दर्ज किया था।

यह भी पढ़ें | सीबीआई छापेमारी को लेकर पूर्व गृह मंत्री पी चिदम्बरम का बयान आया सामने, जानिये क्या कहा

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, अधिकारियों के अनुसार सीबीआई ने सूचनाओं के आधार पर स्थानीय खुफिया सूचनाओं पर काम किया और निगरानी की, इसके बाद दो आरोपियों-शैल पाल तथा आशीष भंगबानी के परिसरों पर मंगलवार को छापे मापे।

सीबीआई के प्रवक्ता ने कहा,‘‘ सीबीआई ने क्रिप्टो ठगी से जुड़े मामले की जारी जांच के सिलसिले में आरोपियों के परिसरों पर छापे मारे। छापे के दौरान एक आरोपी के परिसर से करीब एक करोड़ रुपये नकद बरामद किए गए।

यह भी पढ़ें | अयोध्या: कैंटोनमेंट बोर्ड पर CBI छापा, करोड़ो के घपले का आरोप

सीबीआई ने कहा, आरोप हैं कि आरोपी कनाडा में खुद को सरकारी अधिकारी बता रहे थे और इस फर्जी पहचान की आड़ में ठगी की गतिविधियां चला रहे थे।

सीबीआई के प्रवक्ता ने कहा, ‘‘ वे लोगों को फर्जी तकनीकी सहायता परामर्श प्रदान करते थे और फिर उन्हें क्रिप्टोकरेंसी फंड स्थानांतरण के लिए मजबूर करते थे...।’’










संबंधित समाचार