Hathras Case: हाथरस कांड की जांच में जुटी सीबीआई ने किया यह बड़ा खुलासा

हाथरस गैंगरेप और मौत के मामले की जांच में जुटी सीबीआई टीम ने इस केस में मंगलवार को एक बड़ा खुलासा किया। पढिये, डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 20 October 2020, 11:41 AM IST
google-preferred

लखनऊ: हाथरस गैंगरेप और मौत के मामले में जुटी सीबीआई ने इस केस में मंगलवार को एक बड़ी खुलासा किया। ताजी जानकारी के मुताबिक इस मामले में जेल में बंद आरोपियों में से एक आरोपी नाबालिग है। सीबीआई टीम द्वारा आरोपियों से अलग-अलग की गयी पूछताछ और जांच के बाद यह तथ्य सामने आया।

हाथरस में 19 साल की दलित युवती के साथ गैंगरेप और मर्डर के आरोप में अलीगढ़ जिला जेल में बंद आरोपियों से कल सोमवार को सीबीआई की छह सदस्यीय टीम ने पूछताछ की थी। पूछताछ के बाद सामने आये तथ्यों की जांच के बाद जेल में बंद एक आरोपी को नाबालिग पाया गया। 

अलीगढ जिला जेल अधिकारी के मुताबिक सीबीआई टीम ने कल देर शाम तक आरोपियों से पूछताछ की थी।

हाथरस केस में जेल में बंद एक आरोपी के नाबालिग होने की पुष्टि खुद एक पुलिस अधिकारी ने की है।