निठारी कांड में सुरेंद्र कोली और मोनिंदर सिंह को फांसी की सजा
गाजियाबाद की विशेष सीबीआई कोर्ट ने आज निठारी कांड के दोषियों पर फैसला सुनाया। कोर्ट ने सुरेंद्र कोली और मोनिंदर सिंह को फांसी की सजा सुनाई।
गाजियाबाद: विशेष सीबीआई कोर्ट ने निठारी कांड पर आज फैसला सुनाते हुए सुरेंद्र कोली और मोनिंदर सिंह की फांसी की सजा बरकरार रखी। इससे पहले गाजियाबाद की एक विशेष अदालत ने निठारी हत्याकांड में कारोबारी मोनिंदर सिंह पंढेर और उसके नौकर सुरेंद्र कोली को सभी हत्याओं में दोषी ठहराया था। आज न्यायाधीश पवन कुमार तिवारी की बेंच ने फांसी की सजा पर मुहर लगा दी।
यह भी पढ़ें: जेवर गैंगरेप व मर्डर कांड में मुठभेड़ के बाद 4 आरोपी गिरफ्तार
यह भी पढ़ें |
निर्भया कांड: दोषी विनय ने दायर की संशोधन याचिका
क्या था मामला
5 अक्टूबर, 2006 को पिंकी सरकार अपने कार्यालय से घर लौट रही थी। जब वह निठारी में मोनिंदर सिंह पंढेर के घर के सामने से गुजरी तो सुरेंद्र कोली ने महिला की हत्या कर उसका सिर धड़ से अलग कर दिया था।
यह भी पढ़ें |
डिप्रेशन के शिकार पति ने की पत्नी और तीन बच्चों की हत्या, नोट में कबूला जुर्म