अब ऑनलाइन रेलवे टिकट की बुकिंग पर मिलेगा कैशबैक..

रेल में यात्रा कर रहें यात्रियों के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है। आई.आर.सी.टी.सी. ने एक नई योजना शुरु की है जिसके तहत ऑनलाइन रेलवे टिकट की बुकिंग पर यात्रियों को कैशबैक मिलेगा।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 15 June 2017, 12:41 PM IST
google-preferred

नई दिल्लीः रेल में यात्रा कर रहें यात्रियों के लिए खुशखबरी है। रेल यात्रियों को सुविधा देने के लिए भारतीय रेलवे की सहायक कंपनी आई.आर.सी.टी.सी. एक नई योजना शुरु करने जा रही है। इस नई सेवा के तहत अब रेल यात्री ऑनलाइल टिकट का भुगतान अपने स्मार्टफोन से और भी आसानी से कर पाएंगे। इसके साथ ही ऑनलाइन टिकट बुकिंग पर आई.आर.सी.टी.सी. 50 रुपए कैशबैक की सुविधा भी दे रही है।

योजना का फायदा उठाने के लिए यात्रियों को अपने स्मार्टफोन में एमवीजा ऐप डाउनलोड करना होगा इसके लिए अपने एमवीजा ऐप से डेबिट, क्रेडिट या प्रीपेड अकाउंट भी लिंक करना होगा। इसके बाद यात्रियों को आसानी से आई.आर.सी.टी.सी. की वेबसाइट पर एमवीजा कोड व क्यूआर कोड को स्कैन करके टिकट भुगतान करने की सुविधा मिल जाएगी। प्रमोशनल ऑफर के तहत आई.आर.सी.टी.सी. ने यह पेशकश की है। यात्रियों को यह ऑफर 4 सितंबर तक ही मिलेगा। बता दें कि एमवीजा एक एप्लीकेशन है। यह आपको क्यूआर कोड के जरिए डिजिटल पेमेंट की सुविधा देती है।