

गौतमबुद्ध नगर जिले के दनकौर थाना पुलिस ने एक गिरोह के चार कथित सदस्यों के खिलाफ गैंगस्टर अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।एक पुलिस अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।
नोएडा: गौतमबुद्ध नगर जिले के दनकौर थाना पुलिस ने एक गिरोह के चार कथित सदस्यों के खिलाफ गैंगस्टर अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।एक पुलिस अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि आरोपी पहले भी गोवध, हत्या सहित कई अपराधों में गिरफ्तार हो चुके हैं।
दनकौर थाना के प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार सिंह ने बताया कि बीती रात को एक सूचना के आधार पर इस्लाम (गिरोह का कथित सरगना), अकील, मेहरबान तथा नफीस के खिलाफ गैंगस्टर अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया।
उन्होंने बताया कि चारों गोकशी,हत्या सहित विभिन्न आपराधिक वारदातों में संलिप्त हैं और इनका सरगना इस्लाम है।
थाना प्रभारी ने बताया कि इनकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि चारों आरोपियों के खिलाफ राष्ट्रीय राजधानी (एनसीआर) क्षेत्र के विभिन्न थानों में दर्जनों मामले दर्ज हैं।
No related posts found.