फर्जी दस्तावेज के आधार पर नौकरी हासिल करने वाली शिक्षिका के खिलाफ मुकदमा दर्ज, जानिए पूरा मामला
ओडिशा के जाजपुर में जाली प्रमाण पत्रों के आधार पर सरकारी नौकरी हासिल करने के आरोप में एक शिक्षिका के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।
जाजपुर: ओडिशा के जाजपुर में जाली प्रमाण पत्रों के आधार पर सरकारी नौकरी हासिल करने के आरोप में एक शिक्षिका के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।
बड़ाचना ब्लॉक शिक्षा अधिकारी (बीईओ) की शिकायत पर शिक्षिका मंजूलता नायक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। वह जाजपुर जिले में बड़ाचना ब्लॉक के रायपुर पंचायत के तहत आने वाले पथापुर प्राथमिक विद्यालय में सहायक शिक्षिका हैं।
रिपोर्ट के अनुसार, नायक को शिक्षा सहायक के तौर पर 2011 में नियुक्त किया गया था। 2017 में उन्हें नियमित कर दिया गया था और छह साल की सेवा पूरी करने के बाद वह कनिष्ठ शिक्षिका बन गई थी।
यह भी पढ़ें |
केंद्रीय मंत्री का राहुल गांधी पर निशाना, विदेश में भारत को बदनाम करते हैं
बहरहाल, जाली प्रमाण पत्रों के आरोपों के बाद बड़ाचना की बीईओ सबिता साहू ने नायक के शैक्षणिक प्रमाण पत्रों को सत्यापन के लिए कटक स्थित माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (बीएसई) भेजा।
बीएसई के अधिकारियों ने इस बात की पुष्टि की कि नायक के प्रमाण पत्र जाली हैं।
बीईओ ने इसके बाद बृहस्पतिवार को बड़चना थाने में नायक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई जिसके आधार पर भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया।
यह भी पढ़ें |
निराधार और भ्रामक खबरें प्रसारित करने के आरोप में समाचार पोर्टल का पत्रकार गिरफ्तार
साहू ने कहा कि आरोपी शिक्षिका का वेतन रोक दिया गया है और उनके खिलाफ विभागीय कार्यवाही शुरू कर दी गई है।
बड़ाचना थाने के प्रभारी निरीक्षक प्रदीप्त कुमार पटनायक ने कहा कि मामले में जांच की जा रही है और आरोपी के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।