नकदी प्रबंधन कंपनी के कर्मचारी के खिलाफ तीन लाख रुपये की हेराफेरी करने के आरोप में मामला दर्ज

नवी मुंबई पुलिस ने एक नकदी प्रबंधन कंपनी के 30 वर्षीय कर्मचारी के खिलाफ तीन लाख रुपये से अधिक की हेराफेरी करने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 7 November 2023, 12:55 PM IST
google-preferred

ठाणे: नवी मुंबई पुलिस ने एक नकदी प्रबंधन कंपनी के 30 वर्षीय कर्मचारी के खिलाफ तीन लाख रुपये से अधिक की हेराफेरी करने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की है। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

खारघर थाने के एक अधिकारी ने कहा कि आरोपी को बैंक एटीएम में नकदी जमा करने, इसका रिकॉर्ड रखने और एटीएम मशीनों में तकनीकी समस्या आने पर उन्हें सुलझाने का कार्य सौंपा गया था।

पिछले साल 22 सितंबर और चार अक्टूबर के बीच आरोपी ने खारघर इलाके में एक बैंक शाखा के एटीएम के कैसेट में कथित रूप से छेड़छाड़ की थी और 3,05,700 रुपये की नकदी की हेराफेरी की थी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार जांच के दौरान और रकम का मिलान करने पर धोखाधड़ी का पता चला और बैंक के एक कर्मचारी ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई।

अधिकारी ने कहा कि शिकायत के आधार पर पुलिस ने सोमवार को आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 408 (लिपिक या सेवक द्वारा आपराधिक विश्वासघात) के तहत एक मामला दर्ज किया।

Published : 
  • 7 November 2023, 12:55 PM IST