ब्लाक प्रमुख पति समेत आठ पर केस दर्ज, पूर्व जिला उपाध्यक्ष हियुवा ने लगाए थे ये गंभीर आरोप

सदर थाना कोतवाली ग्राम सोनरा निवासी संजय यादव पुत्र सीताराम यादव ने एसपी को प्रार्थना पत्र देकर ब्लाक प्रमुख पति समेत आठ पर मारपीट व जान से मारने की धमकी के आरोप लगाए हैं। पुलिस ने नौ नामजद के अलावा पांच अज्ञात लोगों पर केस दर्ज किया है। पढें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 28 March 2024, 9:47 PM IST
google-preferred

महराजगंज: जनपद के ग्राम सोनरा थाना कोतवाली निवासी संजय यादव पुत्र सीताराम यादव ने गुरूवार को पुलिस अधीक्षक को एक प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुुहार लगाई।

घटना 25 मार्च की बताई जा रही है। तहरीर के माध्यम से पीड़ित संजय यादव ने बताया कि 25 मार्च की दोपहर करीब ढाई बजे क्षेत्र पंचायत धर्मेन्द्र गौड के दरवाजे पर संजय यादव बैठे थे। तभी सोनरा कोतवाली, महराजगंज के रहने वाले कुछ दर्जनों मनबढ युवकों ने मारने का प्रयास किया।

शाम करीब पांच बजे मुझे धक्का देते हुए हाथ, लात और डंडा से मारने लगे। शोर करने पर गांव के लोगों ने मुझे बचाया। तब जाकर मनबढ युवक धमकी देते हुए वहां से फरार हो गए। पीडित संजय यादव पूर्व जिला उपाध्यक्ष हिन्दु युवा वाहिनी ने गुरूवार को पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र दिया।

जिस पर एसपी के आदेश पर आज सदर कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है। 
9 नामजद, 5 अज्ञात पर केस दर्ज
विवेक गुप्ता व आनंद गुप्ता पुत्रगण रामप्रीत, राजकुमार शर्मा व विकास, आदर्श पुत्रगण सीताराम तथा रामप्रीत गुप्ता पुत्र रामचंद्र, सीताराम शर्मा पुत्र राधेष्याम, विष्णु प्रकाश उर्फ झुलूर पुत्र जयनाथ शर्मा, सतीश जायसवाल पुत्र जयराम के अलावा 5-6 अज्ञात लोगों पर पुलिस ने केस दर्ज किया है। समस्त अभियुक्त सोनरा कोतवाली, महराजगंज के निवासी हैं। 
यह लगाई धाराएं
थानाध्यक्ष कोतवाली राहुल शुक्ला ने बताया कि 9 नामजद एवं 5 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया है। भारतीय दंड संहिता 1860 के तहत धारा 147, 323, 504, 506 के तहत केस पंजीकृत किया गया है।