तेलंगाना में आदिवासियों की जमीन हड़पने के आरोप में बीआरएस विधायक के खिलाफ मामला दर्ज

भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के विधायक सी. मल्ला रेड्डी और सात अन्य के खिलाफ पड़ोसी मेडचल मल्काजगिरि जिले में अनुसूचित जनजाति के लोगों को उनकी जमीन से गलत तरीके से बेदखल करने के आरोप में एक मामला दर्ज किया गया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 14 December 2023, 6:29 PM IST
google-preferred

हैदराबाद: भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के विधायक सी. मल्ला रेड्डी और सात अन्य के खिलाफ पड़ोसी मेडचल मल्काजगिरि जिले में अनुसूचित जनजाति के लोगों को उनकी जमीन से गलत तरीके से बेदखल करने के आरोप में एक मामला दर्ज किया गया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार एक आदिवासी व्यक्ति की शिकायत के आधार पर, मल्ला रेड्डी और उनके सहयोगियों के खिलाफ छह दिसंबर को शमीरपेट पुलिस थाने में भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 420 (धोखाधड़ी) और अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था।

रेड्डी ने इसपर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि उनका इस जमीन से कोई संबंध नहीं है और वह इस संबंध में अदालत का रुख करेंगे।

शिकायतकर्ता के अनुसार, उसके परिवार के पास केशवराम गांव में 47 एकड़ जमीन थी और संपत्ति उनके बुजुर्गों से विरासत में मिली थी और यह उनकी मां के नाम पर पंजीकृत है।

प्राथमिकी में कहा गया है कि तीन नवंबर को, मल्ला रेड्डी और अन्य ने उनसे संपर्क किया और शिकायतकर्ता व उनके परिवार के सात सदस्यों में से प्रत्येक को 3 लाख रुपये देकर कथित तौर पर धोखाधड़ी कर जमीन हड़प ली।

शिकायतकर्ता का आरोप है कि उन्होंने उसपर और उसके परिवार का उत्पीड़न किया

पुलिस ने कहा कि वह मामले की जांच कर रही है।

Published : 
  • 14 December 2023, 6:29 PM IST

Related News

No related posts found.