Sexual Assault: वरिष्ठ डॉक्टर के खिलाफ यौन शोषण का मामला दर्ज, जूनियर डॉक्टर के साथ जबरन ये गंदा काम करने का आरोप

डीएन ब्यूरो

पुलिस ने सामान्य अस्पताल के वरिष्ठ डॉक्टर के खिलाफ यौन उत्पीड़न का मामला दर्ज किया है। उसपर आरोप है कि चार साल पहले अपने निजी परामर्श कक्ष में उसने एक जूनियर डॉक्टर के साथ जबरन गले लगकर और उसका चुंबन कर उसके प्रति अवांछनीय रूप से यौन रूझान दिखाया था। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

प्रतीकात्मक चित्र
प्रतीकात्मक चित्र


कोच्चि: केरल पुलिस ने यहां सामान्य अस्पताल के वरिष्ठ डॉक्टर के खिलाफ यौन उत्पीड़न का मामला दर्ज किया है। उसपर आरोप है कि चार साल पहले अपने निजी परामर्श कक्ष में उसने एक जूनियर डॉक्टर के साथ जबरन गले लगकर और उसका चुंबन कर उसके प्रति अवांछनीय रूप से यौन रूझान दिखाया था।

पुलिस ने बताया कि आरोपी वरिष्ठ डॉक्टर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। उसके अनुसार 2019 में जब यह घटना घटी थी तब यह डॉक्टर मेडिसिन विभाग का प्रमुख था।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘ ई-मेल के माध्यम से मिली शिकायत के आधार पर एक मामला दर्ज किया गया है। उसके अनुसार शिकायतकर्ता का बयान शीघ्र ही दर्ज किया जाएगा। ’’

महिला डॉक्टर ने हाल में फेसबुक पर पोस्ट कर आरोप लगाया था जिसके बाद केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने इस शिकायत की जांच का आदेश दिया था।

फिलहाल विदेश में अपनी सेवा दे रही शिकायतकर्ता डॉक्टर ने फेसबुक पर पोस्ट में दावा किया कि मेडिसिन विभाग के तत्कालीन प्रमुख ने अस्पताल के क्वाटर्स के बाहर अपने निजी परामर्श कक्ष में उसपर ‘शारीरिक रूप से हमला’ किया था।

उसने कहा कि तब वह इंटर्न थी तथा एक वरिष्ठ परामर्शदाता के विरूद्ध आधिकारिक शिकायत करने वहां गयी थी।

उसने लिखा है, ‘‘ मैं अकेली गई थी और शाम में करीब सात बज रहे थे और मैं लौटने की तैयारी कर रही थी। उन्होंने आलिंगन किया और मेरे चेहरे पर चुंबन किया। मैंने अगले दिन उच्च अधिकारियों से शिकायत की। लेकिन प्रारंभ में कोई कार्रवाई शुरू नहीं की गयी। मैं इंटर्नशिप के बीच में थी तथा मैंने और कोई शिकायत नहीं की क्योंकि वह वरिष्ठ अधिकारी थे और उनके पास मेरे इंटर्नशिप प्रमाणन प्रक्रिया को बर्बाद करने की ताकत थी। मैं डरी हुई थी।’’

उसने कहा कि आरोपी वरिष्ठ डॉक्टर का हाल में दूसरे अस्पताल में तबादला किया और उसकी प्रोन्नति रोके जाने के सिवा उसके विरूद्ध कोई कड़ी कार्रवाई नहीं की गयी।










संबंधित समाचार