Chhattisgarh: शराब कारोबारी व परिजनों समेत सात के खिलाफ़ अपहरण और रंगदारी का मुकदमा दर्ज, जानिए पूरा मामला

छत्तीसगढ़ के कोरबा में एक केबल ऑपरेटर का अपहरण कर उससे रंगदारी मांगने के आरोप में एक शराब कारोबारी और उसके परिजन सहित सात अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस के एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

Updated : 16 April 2023, 6:40 PM IST
google-preferred

कोरबा: छत्तीसगढ़ के कोरबा में एक केबल ऑपरेटर का अपहरण कर उससे रंगदारी मांगने के आरोप में एक शराब कारोबारी और उसके परिजन सहित सात अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस के एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि पड़ोसी राज्य मध्य प्रदेश के इंदौर निवासी केबल ऑपरेटर अरविंद कुमार पवार की तहरीर पर शुक्रवार को कोतवाली थाने में कारोबारी, उसके बेटे, भतीजे व अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।

अधिकारी ने कहा, ‘‘पवार ने पिछले साल तीन अगस्त को यहां दर्री थाने में कुछ लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी, जिन्होंने उसके ‘सेट टॉप बॉक्स’ का ‘क्लोन’ बनाकर फर्जी आईडी बनाई थी, जिससे उसका कारोबार प्रभावित हुआ। इसके बाद से उसे केस वापस लेने की धमकी भरे फोन आ रहे थे।’’

उन्होंने कहा, ‘‘पवार के मुताबिक, वह इस मामले में नौ अप्रैल को कोरबा पहुंचा था, लेकिन एक होटल से उसका अपहरण कर उसे बिलासपुर ले जाया गया। उसे धमकाया गया और आरोपी को पैसे देने के लिए कहा गया।’’

कोतवाली थाने के अधिकारी रूपक शर्मा ने कहा कि मामले में फिलहाल किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि मामले की जांच जारी है।

Published : 
  • 16 April 2023, 6:40 PM IST

Related News

No related posts found.