फर्जी प्रमाण पत्र के आधार पर नौकरी हासिल करने के मामले में कंप्यूटर अनुदेशक के विरुद्ध मुकदमा

डीएन ब्यूरो

जिले के गड़वार शिक्षा क्षेत्र के एक सरकारी प्राथमिक विद्यालय के एक कंप्यूटर अनुदेशक के विरुद्ध हाई स्कूल और इंटर के फर्जी प्रमाण पत्र के आधार पर नौकरी हासिल करने के मामले में नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

फर्जी प्रमाण पत्र
फर्जी प्रमाण पत्र


बलिया (उप्र):  जिले के गड़वार शिक्षा क्षेत्र के एक सरकारी प्राथमिक विद्यालय के एक कंप्यूटर अनुदेशक के विरुद्ध हाई स्कूल और इंटर के फर्जी प्रमाण पत्र के आधार पर नौकरी हासिल करने के मामले में नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है।

पुलिस के एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार  पुलिस के अनुसार खंड शिक्षा अधिकारी हिमांशु कुमार मिश्र की तहरीर पर गड़वार शिक्षा क्षेत्र के सरकारी प्राथमिक विद्यालय, चांदपुर के कंप्यूटर अनुदेशक अरविंद कुमार यादव के विरुद्ध नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है।

उन्होंने दर्ज प्राथमिकी का उल्लेख करते हुए बताया कि अरविंद कुमार यादव ने हाईस्कूल और इंटर के फर्जी प्रमाण पत्र के आधार पर गत 31 अगस्त 2015 से नौकरी की और सरकारी धन का दुरुपयोग किया।

अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गा प्रसाद तिवारी ने शुक्रवार को बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

 










संबंधित समाचार