Goods Train Derailed: ओडिशा में नदी में गिरी कार्गो ट्रेन, हादसे के बाद कई ट्रेनें रद्द, कई के बदले गये मार्ग

डीएन ब्यूरो

ओड़िशा से एक बड़े हादसे की खबर है। यहां एक मालवाहक ट्रेन के कम से कम 6 डिब्बे पटरी से उतरकर नदी में गिर गये। पढ़िये पूरी रिपोर्ट

नदी में गिरी ट्रेन
नदी में गिरी ट्रेन


भुवनेश्वर: ओड़िशा से एक ट्रेन हादसे की खबर है। यहां भारी बारिश के कारण एख मालवाहक (कार्गो) ट्रेन के आधा दर्जन माल लदे डिब्बे पटरी से उतरकर नदी में गिर गये। हालांकि इस हादसे में किसी तरह की जनहानि की खबर नहीं है लेकिन लाखों रूपये मूल्य का माल बर्बाद होने की संभावना है। इस हादसे के बाद संबंधित रूट पर कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है जबकि कुछ के रूट बदले गये हैं।

मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक यह हादस बीती सोमवार रात करीब ढाई बजे के आसपास हुआ। पूर्वी तट रेलवे के अंगुल-तालचर रोड मार्ग पर चलने वाली एक मालवाहक ट्रेन के कम से कम छह डिब्बे पटरी से उतरकर नदी में गिर गए। 

यह भी पढ़ें | ओडिशा में दर्दनाक सड़क हादसा, सात की मौत, कई घायल

बताया जाता है कि हादसे का शिकार हुई मालवाहक ट्रेन में गेंहूं लदे थे और यह ट्रेन मालवाहक ट्रेन फिरोजपुर से खुर्दा रोड की ओर जा रही थी। हादसे में लोको पायलट और अन्य कर्मचारियों के सुरक्षित होने की खबरें हैं। इसके अलावा इंजन भी पटरी पर सुरक्षित बताया जा रहा है। 

बताया जा रहा है कि बंगाल की खाड़ी में गहरे दबाव से हुई भारी बारिश के कारण नंदीरा नदी पर बने पुल पर हादसा हुआ। हादसे के बाद रेलवे ने इ रूट की 12 ट्रेनें रद्द कर दीं, आठ के मार्ग बदल दिए गये हैं।

यह भी पढ़ें | Odisha Train Accident: बालासोर में रेल हादसे के बाद मौके से जानिये ये ताजा स्थिति, ट्रेनों के संचालन को लेकर पढ़िये बड़ा अपडेट










संबंधित समाचार