गुरुग्राम में कार ने बाइक को टक्कर मारी, पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल

डीएन ब्यूरो

जिले के भोंडसी पुलिस आवासीय परिसर के मुख्य द्वार के पास एक तेज रफ्तार कार ने बाइक को टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में एक पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गया । एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

हादसा (फाइल)
हादसा (फाइल)


गुरुग्राम: जिले के भोंडसी पुलिस आवासीय परिसर के मुख्य द्वार के पास एक तेज रफ्तार कार ने बाइक को टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में एक पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गया । एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

एमजी रोड पुलिस चौकी में तैनात हैड कांस्टेबल रामकिशन द्वारा दर्ज करायी गई शिकायत के अनुसार, घटना 30 जून की देर रात की है जब वह ड्यूटी के बाद भोंडसी स्थित पुलिस आवासीय परिसर में अपने आवास पर लौट रहे थे।

उन्होंने कहा, ‘‘जब मैं आवासीय परिसर के गेट पर पहुंचा तो सफेद रंग की कार चला रहे एक व्यक्ति ने मेरी बाइक में टक्कर मार दी। मैं दुपहिया वाहन सहित सड़क पर गिर गया और घायल हो गया। कार चालक कुछ देर तक वहां रुका लेकिन मेरे अनुरोध करने के बावजूद वह मुझे अस्पताल नहीं लेकर गया।’’

उन्होंने कहा, ‘‘जब मैं मदद के लिए आवाज लगा रहा था तो वह अपनी कार लेकर चला गया। करीब पांच मिनट बाद वह वापस मौके पर लौटा और वहां गिरी हुई अपनी कार की नंबर प्लेट उठाई। मैंने उससे दोबारा मदद मांगी लेकिन वह अपनी कार में भाग गया। कुछ मिनट बाद, एक राहगीर मुझे अस्पताल ले गया।’’

बृहस्पतिवार की रात भोंडसी थाने में अज्ञात कार चालक के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गई है।

अधिकारी ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देख रही है। उन्होंने कहा कि आरोपी कार चालक को जल्दी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

 










संबंधित समाचार