

महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले में समृद्धि एक्सप्रेसवे पर मंगलवार को एक कार के खड़े ट्रक से टकरा जाने से पूर्व रणजी खिलाड़ी घायल हो गए जबकि उनकी 59 वर्षीय पत्नी की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
बुलढाणा: महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले में समृद्धि एक्सप्रेसवे पर मंगलवार को एक कार के खड़े ट्रक से टकरा जाने से पूर्व रणजी खिलाड़ी घायल हो गए जबकि उनकी 59 वर्षीय पत्नी की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि यह दुर्घटना मेहकर तालुका के कल्याणा गांव में हुई जब पूर्व रणजी खिलाड़ी और विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन के पिच क्यूरेटर प्रवीण हिंगणीकर (65) और उनकी पत्नी पुणे से नागपुर लौट रहे थे।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि ट्रक गांव के पास राजमार्ग के किनारे खड़ा था, तभी पीछे से कार उसमें जा भिड़ी।
पुलिस ने बताया कि हादसे में हिंगणीकर की पत्नी की मौत हो गई, जबकि पूर्व खिलाड़ी को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है।
No related posts found.