Car Care Tips: कार के इन बेसिक पार्ट्स की नॉलेज सेफ्टी के लिए है जरूरी, नहीं तो हो सकता है भारी नुकसान

कार चलाते समय हर किसी को कार के बेसिक पार्ट्स की जानकारी होनी चाहिए। वो पार्ट्स कौन से हैं इसके लिए आपको डाइनामाइट न्यूज़ की यह रिपोर्ट पढ़नी होगी।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 4 March 2025, 6:41 PM IST
google-preferred

नई दिल्लीः यदि आप रोजाना कार से सफर करते हैं और आपको कार के पार्ट्स की बेसिक नॉलेज नहीं है, तो यह खबर आज आपके बहुत काम आने वाली है। अक्सर कार बीच रास्ते में खराब हो जाती है और वह स्टार्ट नहीं हो पाती। 

डाइनामाइट न्यूज़ के मुताबिक, कार के पार्ट्स की बेसिक नॉलेज ना होने के कारण ऐसी स्थिति एक बड़ी मुसीबत बन सकती है। अगर आप ऐसी मुसीबत में नहीं फसना चाहते हैं तो यह खबर पूरी पढ़ें। 

आज हम आपको कार के बेसिक और अहम पार्ट्स के बारे में बताएंगे, जिसकी नॉलेज आपको थोड़ी बहुत होनी चाहिए। इन पार्ट्स की बेसिक नॉलेज से आपको गाड़ी खराब होने के समय काफी मदद करेगी और आप पैसे भी बचा पाएंगे।

कार के बेसिक पार्ट्स 
इंजनः कार हो या बाइक हर उसमें इंजन का काफी अहम रोल होता है। ऐसे में आपको इंजन की थोड़ी जानकारी होनी चाहिए, ताकि आप कार खराब के समय उसका इस्तेमाल कर सकें। इंजन की बेसिक डिटेल हर किसी को होनी चाहिए।

बैटरीः कार को चलाने में बैटरी का भी रोल अहम होता है। अगर आपको इसकी जानकारी नहीं है, तो आप जल्द ही इसकी नॉलेज ले ले। आपको बता दें कि अगर कार की बैटरी खत्म हो जाए तो गाड़ी के सभी इलेक्ट्रिक पार्ट्स काम करना बंद कर देंगे। बैटरी की ज्यादा परेशानी बरसात व सर्दियों में होती है। 

ओवरहीटिंगः गर्मियों के समय कार में अक्सर ओवरहीटिंग हो जाती है, जो कभी-कभी बड़ी समस्या बन जाती है। अगर आपको पता होगा कि ओवरहीटिंग को कैसे ठीक करना होता है तो यह आपके समय के साथ- साथ पैसे भी बचा देगी। 

ब्रेकिंग सिस्टमः यदि आपको ब्रेकिंग सिस्टम की नॉलेज नहीं है तो यह आपकी सुरक्षा के लिए एक खतरे का सकेंत है। सर्दियों में अक्टर ब्रेक में छोटी परेशानियां आती रहती है। कभी ब्रेक जाम हो जाते हैं तो कभी ब्रेक पैडल से आवाज़ आने लगती है। ऐसे में आपको इसके बारे में ज्यादा नॉलेज होना चाहिए।

Published :