Politics: कैप्टन अमरिंदर सिंह की पार्टी PLC का BJP में होगा विलय, दिल्ली में होंगी ये घोषणाएं

डीएन ब्यूरो

पंजाब की राजनीति से जुड़ी एक बड़ी खबर है। पंजाब पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह अपनी पार्टी पंजाब लोक कांग्रेस (PLC) का भाजपा में विलय करेंगे। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

कैप्टन अमरिंदर सिंह आएंगे भाजपा में (फाइल फोटो)
कैप्टन अमरिंदर सिंह आएंगे भाजपा में (फाइल फोटो)


नई दिल्ली: पंजाब  विधान सभा चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस से अलग होने के बाद अपनी पार्टी बनाने वाले पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह अब पार्ट समेत भाजपा से जुड़ने जा रहे है। पंजाब पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह अपनी पार्टी पंजाब लोक कांग्रेस (PLC) का भाजपा में विलय करेंगे। बताया जा रहा है कि 19 सितंबर को कैप्टन अमरिंदर सिंह इसकी घोषणा करेंगे। 

बताया जा रहा है दिल्ली स्थित बीजेपी हेडक्वार्टर में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की मौजूदगी में कैप्टन अमरिंदर सिंह प्राथमिक सदस्यता ग्रहण करेंगे।

इस मौके पर कैप्टन अमरिंदर के साथ पंजाब के करीब 6 से 7 पूर्व विधायक, बेटे रण इंदर सिंह, बेटी जय इंदर कौर, नाती निर्वाण सिंह भी बीजेपी में शामिल होंगे।  कैप्टन अमरिंदर सिंह के तमाम करीबियों और पुराने सहयोगियों को उनकी बेटी जय इंदर कौर भी दिल्ली पहुंचेंगी।

कैप्टन अमरिंदर सिंह शनिवार शाम या रविवार को दिल्ली में भाजपा नेताओं के साथ बैठक कर सकते हैं। इस बैठक के बाद वे पंजाब लोक कांग्रेस की भारतीय जनता पार्टी में विलय की घोषणा कर सकते हैं।

बता दें कि कांग्रेस छोड़ने के बाद कैप्टन अमरिंदर सिंह ने अपनी पार्टी पंजाब लोक कांग्रेस का गठन किया था। इसके बाद भाजपा के साथ मिलकर 2022 का विधानसभा चुनाव भी लड़ा था। चुनाव में पीएलसी एक भी सीट नहीं जीत सकी थी। यहां तक कि कैप्टन को भी हार का मुंह देखना पड़ा था। 










संबंधित समाचार