Transgender film in Cannes: कांस फिल्म फेस्टीवल में पाकिस्तान की इस ट्रांसजेंडर ड्रामा फिल्म ने जीता ऑवार्ड

कांस फिल्म फेस्टीवल से एक बड़ी खबर सामने आई है, यहां पाकिस्तान इस ट्रांसजेंडर ड्रामा फिल्म को अन-सर्टेन अवॉर्ड से नवाजा गया है। पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 28 May 2022, 2:46 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: कांस फिल्म फेस्टीवल से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां  पहली बार पाकिस्तान की फिल्म ने अवॉर्ड जीता है।  शनिवार को कांस समापन समारोह में पाकिस्तान की ट्रांसजेंडर ड्रामा पर बनी फिल्म ‘जॉयलैंड’ को अन-सर्टेन अवॉर्ड से नवाजा गया है।

कांस फिल्म फेस्टीवल में अन-सर्टेन अवॉर्ड जीतने वाली फिल्म ‘जॉयलैंड’को कराची के निर्देशक सैम सादिक ने डायरेक्ट किया है।

फिल्म ‘जायलैंड’ पाकिस्तान के लाहौर शहर पर आधारित है। इस फिल्म में  पितृसत्तात्मक समाज द्वारा लोगों की व्यक्तिगत पसंद और सपनों की आजादी को दबाए जाने वाले कई मुद्दों पर प्रकाश डाला गया है।

मालूम हो कि ‘जॉयलैंड’ कांस फिल्म फेस्टीवल में ऑफिशियली सिलेक्ट होने वाली अब तक की दूसरी पाकिस्तानी फिल्म है। इससे पहले साल 2016 में निर्देशक आजय कारदार के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘जागो हुआ सवेरा’ ऑफिशियली सिलेक्ट किया गया था।

बता दें कि सर्वोच्च पुरुस्कार की घोषणा करने वाली जूरी टीम में बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण सदस्य हैं।  अपनी फिल्म‘जॉयलैंड’ को लेकर सादिक ने कहा, “मैंने पिछले सात सालों से इस कहानी को फिल्माने के लिए कड़ी मशक्कत की है।”
 

Published : 

No related posts found.