आजमगढ़ में भी चंदन गुप्ता की हत्या का गुस्सा, कैंडल मार्च निकाल दिया श्रद्धांजलि
कासगंज की घटना का गुस्सा आजमगढ़ में भी देखा गया। यहां आरएसएस कार्यकर्ताओं ने चंदन गुप्ता की हत्या पर कैंडल मार्च निकाला और मृतक की आत्मा की शांति के लिए श्रद्धांजलि दिया।
आजमगढ़ः कासगंज की घटना का गुस्सा आजमगढ़ में भी देखा गया। यहां आरएसएस कार्यकर्ताओं ने चंदन गुप्ता की हत्या पर कैंडल मार्च निकाला और मृतक की आत्मा की शांति के लिए श्रद्धांजलि दिया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने दोषियों के ऊपर कड़ी कार्यवाही करने की मांग किया।
यह भी पढ़े- कासगंज हिंसा: एसपी सुनील कुमार का तबादला, नये एसपी नियुक्त
यह भी पढ़ें |
RSS ने कहा, ऊंची जाति से ही उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार
कैंडल मार्च के पहले आरएसएस कार्यकर्ताओं, भारतीय जनता पार्टी व हिंदूवादी संगठनों ने संयुक्त रुप से नगर पालिका स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में शोक सभा का आयोजन किया।
यह कैंडल यात्रा नगरपालिका तिराहे से लेकर दीनदयाल चौराहा तक चला। इस अवसर पर सभी लोगों ने चंदन गुप्ता को श्रद्धांजलि देते हुए शहीद का दर्जा, मुआवजा व परिवार के लोगों को सुरक्षा की गारंटी देने की मांग किया।
यह भी पढ़ें |
सोनिया का संघ पर निशाना, कहा- कुछ लोगों ने भारत छोड़ो आंदोलन का विरोध किया
इस दौरान विनय गुप्ता सुनील राय, सिद्धार्थ सिंह, कमलेश शर्मा, आशीष दूबे, मृगांक शेखर, राजीव आर्य, अभय गौड, सन्नी, राजेश महुआरी, मयंक गुप्ता, अमित राय मदन गोपाल श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।