यूपी पुलिस परीक्षा: महराजगंज में इलेक्ट्रानिक डिवाइस के साथ पकड़ा हरियाणा का परीक्षार्थी
उत्तर प्रदेश पुलिस परीक्षा के पहले दिन ही इलेक्ट्रानिक डिवाइस के साथ एक परीक्षार्थी को पकड़ा गया है। जानिए डाइनामाइट न्यूज पर पूरी ख़बर
महराजगंज: उत्तर प्रदेश पुलिस परीक्षा में शामिल होने अनुसार जाते हुए चेकिंग के दौरान हरियाणा का एक परीक्षार्थी पकड़ा गया है।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार युवक हरियाणा प्रदेश के भिवानी का रहने वाला है, जिसका नाम योगेश पुत्र सुनील कुमार उम्र लगभग 25 वर्ष है।
यह भी पढ़ें |
बलिया: मदरसा बोर्ड परीक्षा में शामिल छात्रों के लिये बड़ा अपडेट, यहां चेक करें अपना पूरा विवरण
जानें पूरा मामला
यह छात्र शुक्रवार की दोपहर दूसरे पाली में परीक्षा देने के लिए अंदर जाते समय चेकिंग के दौरान डाक्टर भीमराव आम्बेडकर महाविद्यालय धनेवा–धनेई में पकड़ा गया है। फिलहाल डिवाइस के साथ युवक को कब्जे में लेते हुए गिरफ्तार कर लिया गया गया है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार जनपद के पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना ने डाइनामाइट न्यूज से बातचीत के दौरान बताया की युवक को डिवाइस के साथ गिरफ्तार कर मुकदमा लिखा जा रहा है। फिलहाल जांच जारी है।