Etawah Lion Safari: इटावा सफारी में कैंसर से संक्रमित ‘मनन’ शेर की मौत, सपा ने की थी बेहतर इलाज की मांग

करीब आठ सालों तक उत्तर प्रदेश में इटावा सफारी पार्क की शान बना रहा मनन शेर सोमवार को आखिर जिंदगी की जंग हार गया। पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 14 June 2022, 12:21 PM IST
google-preferred

इटावा: करीब आठ सालों तक उत्तर प्रदेश में इटावा सफारी पार्क की शान बना रहा मनन शेर सोमवार को आखिर जिंदगी की जंग हार गया। कैंसर से संक्रमित मनन की आज शाम मौत हो गई । पिछली सात जून को मनन को कैंसर सक्रमित होने की पुष्टि की गई थी ।

पार्क के उपनिदेशक अरूण कुमार सिंह ने बताया कि आज शाम करीब पौने पांच बजे मनन शेर की मौत हो गई है जिसके बाद सफारी पार्क में मायूसी छा गयी है। 

समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मनन शेर के बेहतर इलाज की व्यवस्था करने के लिए सफारी प्रबंधन और योगी सरकार से अनुरोध किया था लेकिन इलाज शुरू होने से पहले ही मनन की मौत हो गई। काफी दिनों से बीमार चल रहे मनन शेर को कीपरो के माध्यम से हैंड फीडिंग कराई जा रही थी।  (वार्ता)