गोरखपुर: कैम्पियरगंज का इकलौता वीर बहादुर सिंह उपवन अपनी बदहाली पर बहा रहा आंसू, देखिये ग्राउंड जीरो से डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट

गोरखपुर के कम्पियरगंज में बने स्वं वीर बहादुर सिंह उपवन पार्क प्रशासन व स्थानीय निकाय की अनदेखी का शिकार हो गया है। डाइनामाइट न्यूज की इस ग्राउंड में रिपोर्ट में देखिये पार्क की दयनीय स्थिति

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 7 April 2023, 1:49 PM IST
google-preferred

गोरखपुर: गोरखपुर जनपद के कम्पियरगंज तहसील चौराहे के पास शहर का इकलौता पार्क अपनी दिनों बदहाली पर आंसू बहा रहा है। स्व. वीर बहादुर सिंह उपवन पार्क में स्थापित की गई कई सुविधाएं उपेक्षा का शिकार होने के कारण दम तोड़ चुकी है। बच्चों के लिए लगाये गये झूले टूट चुके है। लेकिन यहां यह सवाल मुंह उठाये खड़ा है कि आखिर पार्क की बदहाली का जिम्मेदार कौन है? 

 डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार यहां सैर-सपाटे और पिकनिक मनाने आने वाले यहां की स्थिति देख निराश हो जाते हैं। जाहिर है की पहले की तरह खुबसूरती अब नहीं रह गयी है। पार्क के चारों ओर गंदगी का अंबार है।  यहां लगे झूला स्लाइड तो खराब हो ही चुके हैं अब फांउटेन ने भी जबाव देना शुरू कर दिया है।

पार्क में लगाये गये कई तरह के पौधे भी उखड़ गये हैं।

बताते चलें कि पूर्व मुख्यमंत्री स्वं वीर बहादुर सिंह के नाम उपवन पार्क बना है। पार्क की हालत खस्ता हो गयी है। लेकिन तस्वीर में दिख रहे टूटे झूले खुद उसकी कहानी बयां कर रहे हैं।

Published : 

No related posts found.