लखनऊ: जागरूकता अभियान से लोगों को वोट के लिए किया प्रेरित

राजधानी लखनऊ स्थित गांधी प्रतिमा के सामने मनकामेश्वर मठ की महंत दिव्या गिरी ने स्कूली बच्चों के साथ मतदाता जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को वोट डालने के लिए प्रेरित किया।

Updated : 25 November 2017, 5:24 PM IST
google-preferred

लखनऊ: जीपीओ पार्क में गांधी प्रतिमा के सामने एक अभियान का नेतृत्व करते हुए मनकामेश्वर मठ की महंत दिव्या गिरी ने मतदाताओं से निकाय चुवावों में जमकर वोटिंग की अपील की। इस अवसर पर स्कूली बच्चों ने मतदाताओं को वोट डालने का संदेश दिया।

वोट की ताकत से बदल सकते हैं शहर की तस्वीर

मतदाता जागरुकता अभियान में हिस्सा ले रहे स्कूली बच्चों ने लोगों से साफ-सुथरी छवि के उम्मीदवारों को वोट डालने की अपील की। साथ ही स्कूली बच्चों के पास मतदाता जागरूकता के लिए बैनर भी थे, जिनमें वोट डालने के लिए मतदाताओं से अपील की गई है।

इस मौके पर मनकामेश्वर मठ की महंत दिव्या गिरी ने कहा कि किसी भी लोकतांत्रिक देश में मतदान प्रक्रिया काफी महत्वपूर्ण होती है। उन्होंने बताया कि इस मौके पर हर वोट कीमती होता है। एक वोट से शहर की तस्वीर बदली जा सकती है। इस मौके पर उन्होंने लोगों से अपने मताधिकार का प्रयोग कर शहर की तस्वीर बदलने की अपील की।

Published : 
  • 25 November 2017, 5:24 PM IST

Related News

No related posts found.