किताबों की पायरेसी के खिलाफ लेखकों के सहयोग से अभियान शुरू, जानिये पूरा अपडेट

डीएन ब्यूरो

पुस्तकों की पायरेसी की बढ़ती समस्या पर जागरूकता लाने के लिए पैंगुइन रैंडम हाउस इंडिया ने अपने अनेक लेखकों के सहयोग से एक अभियान शुरू किया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

पेंगुइन रैंडम हाउस इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गौरव श्रीनागेश
पेंगुइन रैंडम हाउस इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गौरव श्रीनागेश


नयी दिल्ली: पुस्तकों की पायरेसी की बढ़ती समस्या पर जागरूकता लाने के लिए पैंगुइन रैंडम हाउस इंडिया ने अपने अनेक लेखकों के सहयोग से एक अभियान शुरू किया है।

प्रकाशक ने डिजिटल पुस्तक पायरेसी की घटनाओं की जानकारी देने के लिए एक नया टूल पेश किया है जिसे लिंक-बस्टर्स जैसी पायरेसी रोधी सेवा प्रदाता कंपनी के साथ साझेदारी में विकसित किया गया है।

इस संबंध में एक बयान में कहा गया कि यह पहल किताबों की पायरेसी से लड़ने और बौद्धिक संपदा अधिकारों के सम्मान को बढ़ावा देने के पेंगुइन के प्रयासों का हिस्सा है।

इसमें कहा गया कि सोशल मीडिया और प्रौद्योगिकी के अधिकार का इस्तेमाल करते हुए इस अभियान से इस विषय पर जागरूकता पैदा होने की उम्मीद है।

यूनेस्को के 23 अप्रैल को मनाये जाने वाले विश्व पुस्तक और कॉपीराइट दिवस से पहले यह अभियान शुरू किया गया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पेंगुइन रैंडम हाउस इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गौरव श्रीनागेश ने कहा, ‘‘यह अभियान पाठकों को किसी लिखित रचना के प्रकाशन में किये जाने वाले प्रयासों की शुचिता के संरक्षण का रुख अपनाने को प्रोत्साहित करेगा।’’










संबंधित समाचार